ICC World Cup: क्रिकेट के सबसे बड़ा महा मुकाबले को शुरू होने में अब महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में सभी टीमें इस विश्व को लेकर तैयारियां में जुटी है. आपको बता दें साल 2011 के बाद फिर इस बार विश्व कप भारत में हो रहा है. जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. विश्व कप ऐसा मुकाबला है जहां सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहते हैं. कई इसमें कामयाब हो पाते हैं तो कहीं नाकाम. कई खिलाड़ियों की झोली में खूब सारे पुरुस्कार जाते हैं तो कई बिना किसी पुरुस्कार के घर वापस जातें है. आपको बताते हैं उन दो खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा बार विश्व कप में ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
सचिन तेंदुलकर
वहीं इस सूची में पहले स्थान पर भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. सचिन तेंदुलकर ने विश्व के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है. सचिन ने कुल 45 मुकाबले में 44 पारियां खेली है, इस दौरान सचिन ने 56.95 की औसत से 2278 रन बटोरे है. सचिन के नाम 15 शतकीय पारी रही है वहीं 6 अर्धशतकीय शामिल है. वहीं सचिन विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. सचिन ने अपने करियर में कुल 9 मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल किए हैं.
ये भी पढे़ : ENG vs IRE: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें पिच रिर्पोट, मौसम का हाल और प्लेइंग इलेवन
ग्लेन मैक्ग्रा
वही सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम शामिल है. ग्लेन मैक्ग्रा के नाम विश्व कप में कई बड़े रिकॉर्ड भी शामिल है. उन्होंने अपने करियर में कुल 4 विश्व कप खेले हैं जो के साल 1996, 1999, 2003 और 2007 में खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6 मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया और इस सूची में दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया. ऑस्ट्रेलिया के यह दिग्गज गेंदबाज ने कल 39 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें कुल 71 सफलताएं हाथ लगी है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें