Site icon Bloggistan

ICC World Cup: भारत का पहला विश्वकप मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

ICC World Cup

India vs Australia

ICC World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 5वां विश्वकप मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई में होगा. इस मुकाबले के लिए दोनो ही टीमें पूरी तरह से तैयार दिख रहीं हैं. आपको बता दें भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 2 बजे शुरू हो जाएगा. इस मुकाबले में भारत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. दरअसल हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया है.

जानें मौसम का हाल

Chennai Cricket Stadium

मौसम की बात करे तो हल्के बादल छाए रहेंगे. हालाकि बारिश होने की संभावना बेहद कम है. तापमान 29° सेल्सियस रहेगा. वहीं आपको बता दें भारत का दोनो वार्मअप मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत बिना वार्मअप मुकाबले के मैडम में उतर रहा है.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत ने दोहराया इतिहास, सस्ते में निपटे सभी ओपनर्स

पिच रिपोर्ट

वही अगर पिच की बात करे तो इस पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज इस इस विकेट पर अच्छे रन खड़े कर सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों को शुरुआती समय में पूरी मदद मिलेगी. स्पिनर्स भी इस मुकाबले में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

किसका पलड़ा भारी

वही भारत और ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो दोनो ही काफी मजबूत टीम है. लोगों को भारत के कप्तान रोहित शर्मा, घातक बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो सबकी नजर डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल और कमिंस पर टिकने वाली है. भारत के लिए यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी/जोश इंग्लिस, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट/जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस (कप्तान).

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version