Site icon Bloggistan

ICC World Cup: राहुल बने प्लेयर ऑफ द मैच, जीत के बाद हुए भावुक, पढ़े क्या कहा

ICC World Cup

KL Rahul ICC World Cup

ICC World Cup: भारत और ऑटरालिया के बीच आज जबरदस्त मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीत लिया. एक समय ऐसा लग रहा था के भारत यह मुकाबला अपने हाथो से गवा देगा. दरअसल भारत के तीन बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. तब सबकी निगाहें विराट कोहली और केएल राहुल पर टिकी थी. दोनो ही खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में जबरदस्त परफॉमेंस किया.

राहुल बने प्लेयर ऑफ द मैच

राहुल ने मुकाबले में कुल 97 रन बनाए. इस अहम पारी के लिए राहुल को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया. राहुल ने बात चीत करते हुए कहा “ईमानदारी से कहूं तो 2/3 पर आउट होने पर ज्यादा बातचीत नहीं हुई, मैंने सोचा कि मैं अच्छे से नहा लूंगा और ब्रेक ले लूंगा. मैं बस अपनी सांसें वापस पाने की कोशिश कर रहा था. विराट ने कहा कि विकेट में थोड़ा वैसा है, इसलिए कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलें. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली और फिर स्पिनरों को भी.”

ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत ने दोहराया इतिहास, सस्ते में निपटे सभी ओपनर्स

शतक पर क्या बोले राहुल

आगे राहुल ने कहा “आखिरी 15-20 ओवरों में ओस ने अहम भूमिका निभाई और इससे काफी मदद मिली. गेंद भी बेहतर तरीके से स्किड हुई. हालाँकि, यह थोड़ा दोतरफा था, यह बल्लेबाजी के लिए सबसे आसान विकेट नहीं था और यह सपाट भी नहीं था. यह क्रिकेट का अच्छा विकेट था, बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए. यह आपको भारत के दक्षिण में, विशेषकर चेन्नई में मिलता है.” सेंचुरी मिस करने पर राहुल बोलें “मैंने इसे बहुत अच्छी तरह से मारा, मैंने बस गणना की कि अंत में 100 तक कैसे पहुंचा जाए. एकमात्र रास्ता चौका और छक्का था, लेकिन शतक तक न पहुंच पाने का कोई मलाल नहीं.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version