Site icon Bloggistan

इस युवा भारतीय गेंदबाज ने राशिद खान को पछाड़ा, बना विश्व का नंबर वन खिलाड़ी

भारत के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अनोखा काम कर दिखाया. दरअसल उन्होंने आईसीसी की रैंकिंग में सभी को पछाड़ दिया. और इस युवा खिलाड़ी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. दरअसल हम बात कर रहें हैं. भारत के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई के बारे में. उन्होंने टी 20 मुकाबले में लंबी छलांग मारी है.

रवि बिश्नोई बने नंबर वन

रवि विश्नोई ने इस टी 20 रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. रवि ने आईसीसी के ताजा रैंकिंग में टी 20 गेंदबाज में शीर्ष स्थान हासिल किया है. रवि नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. अपको बता दें रवि ने हाल ही के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने खूब विकेट चटकाए. साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. वहीं रवि बिश्नोई का नाम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी है. वह टीम के लिए टी 20 मुकाबला खेलेंगे.

ये भी पढ़ें: Gambhir vs Sreesanth: बीच मैदान में दिग्गजों के बीच हुई तगड़ी लड़ाई, श्रीसंत ने बताया पूरा मामला

सूर्या बने नंबर वन

वहीं भारत के 360 कहे जाने वाले घातक बल्लेबाज और टीम इंडिया को टी 20 में लीड करने वाले सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी रैंकिंग में अपना स्थान पक्का रखा. सूर्या फिर एक बार आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने. अपको बता दें सूर्या काफी लंबे समय से नंबर वन के स्थान पर बने हुए हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version