Site icon Bloggistan

GT VS DC: गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, लगातार दूसरी जीत ने GT को पहुंचा दिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर

GT VS DC

GT VS DC

GT VS DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 7वां मैच आज गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस बेहतरीन मुकाबले में गुजरात ने शानदार जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर अपनी जगह बना लिया है.   

हार्दिक ने टॉस जीतकर किया था गेंदबाजी का फैसला

Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल्ली के खिलाफ हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हार्दिक का गेंदबाजी करने का फैसला सफल साबित हुआ और गुजरात टाइटंस (GT) को एक शानदार जीत हासिल हुई.

दिल्ली ने दिए थे 163 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (GT) की टीम ने गुजरात के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था. दिल्ली के तरफ से खेल रहे बल्लेबाजों में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने कुल 32 गेंदों में 37 रन बनाए, तो वहीं अक्षर पटेल ने 22 गेंदों में 36 रन की शानदार पारी खेली. सरफराज खान ने भी 34 गेंद खेलकर अपनी टीम के लिए 30 रन जोड़ने का काम किया.

यह भी पढ़ें- IPL के 16वें सीजन में इन 5 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका, लिस्ट में Virat Kohli का भी नाम है शामिल

गुजरात के साईं सुदर्शन ने खेली अर्धशतीय पारी

वहीं दिल्ली के द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. गुजरात के साईं सुदर्शन ने 48 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली, तो वहीं डेविड मिलर ने भी 16 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जिताने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गुजरात के विजय शंकर ने भी 23 गेंद खेलकर 29 रन बनाने का काम किया.

गुजरात ने बनाया प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर जगह

गुजरात टाइटंस (GT) ने लगातार अपनी दूसरी जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में सबसे उपर अपनी जगह बना लिया है. गुजरात टाइंटस (GT) के इस शानदार जीत के बाद से टीम के सारे मेंबर्स काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं.

आपके लिए  – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version