Site icon Bloggistan

आईपीएल को लेकर Glen Maxwell ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, कहा “शायद मेरा आखिरी…”

Glen Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. मैक्सवेल जितना ऑस्ट्रेलिया के लिए खास हैं उतना ही भारत में भी उनकी लोकप्रियता है. फैंस मैक्सवेल को खेलते हुए आनंद लेते हैं. वहीं दुनिया की मशहूर लीगों में शुमार आईपीएल के हर सीजन में मैक्सवेल कुछ कर जातें हैं. जिसके कारण भारत के मौजूद उनके फैंस काफी खुश रहते हैं. वहीं अब मैक्सवेल ने भी आईपीएल को लेकर एक बड़ी बात कही है.

मैक्सवेल ने क्या कहा

आईपीएल एक ऐसा लीग है जिसका आनंद न सिर्फ फैंस लेते हैं बल्के खिलाड़ी भी उसका खूब आनंद उठाते हैं. यही वजह है की मैक्सवेल ने इसको लेकर खास बयान दिया है. मैक्सवेल ने कहा “आईपीएल शायद मेरे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा, क्योंकि मैं आईपीएल तक तक खेलता रहूंगा, जब तक मेरे पैर चलते रहेंगे.” आगे मैक्सवेल कहते हैं “मैं इसके बारे में बात भी कर रहा था कि मेरे करियर के लिए आईपीएल कितना अच्छा रहा है. इस दौरान जिन लोगों से मिला, जिन कोचों के अंडर में मैंने खेला, जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताया, ये सब मेरे करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए हैं.”

ये भी पढ़ें:Gautam Gambhir ने Rahul Dravid को लेकर कह दी बड़ी बात, विदेशी कोचों से की तुलना

बैंगलोर के लिए खेलते हैं मैक्सी

अपको बता दें मैक्सवेल फिलहाल आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े हैं. इसी के साथ भारत के घातक बल्लेबाज विराट कोहली भी जुड़े हैं. वहीं विराट के साथ इसी टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी जुड़े थें. तीनों की जोड़ी ने आईपीएल में खूब धमाल मचाया है. फैंस आज भी तीनों की जोड़ी को खूब याद करते हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version