Site icon Bloggistan

जानिए क्या होता है Diamond Duck, कौन – कौन खिलाड़ी हुआ है इसका शिकार

Diamond Duck: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल अहम मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला दोनो टीमों के बीच बेहद खास था. इस मुकाबले में भारत के सलामी जोड़ी कुछ खास नही कर पाई. भारत के घातक ओपनर ऋतुराज गायकवाड कल हुए मुकाबले में डायमंड डक हो गए. अपने क्रिकेट में गोल्डन डक तो बहुत सुना होगा लेकिन अब ये डायमंड डक क्या बला है? आइए आपको बताते है क्या है डायमंड डक?

मामला है क्या

दरअसल कल भारत की सलामी जोड़ी जब अच्छी शुरुआत देने उतरी तब दोनो ओपनर्स के बीच ताल मेल में थोड़ी गड़बड़ी दिखी. दरअसल पहली ओवर की पांचवी गेंद पर यशस्वी जायसवाल रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए भागे उनके साथ ही ऋतुराज गायकवाड भी दौड़े. लेकिन ऋतुराज के आधे क्रिज पर पहुंचते ही जायसवाल वापिस चले गए. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड बिना एक भी गेंद खेले पवेलियन लौट गए. यानी के वह डायमंड डक का शिकार हो गए.

ये भी पढे़ :गुजरात छोड़ने के बाद इमोशनल हुए Hardik Pandya, कह डाली दिल की बात

डायमंड डक क्या होता है

दरअसल जब कोई भी बल्लेबाज बिना रन बनाए गेंद खेल कर आउट होता है तो वह गोल्डन डक होता है. जबकि अगर बिना एक भी गेंद खेले बल्लेबाज पवेलियन लौट जाए तो वह डायमंड डक होता है. वहीं टी 20 में इसका शिकार होने वाले गायकवाड तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने. इससे पहले जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा इसका शिकार हो चुके हैं.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version