Site icon Bloggistan

Cricket Records: इस अफ़गानी खिलाड़ी ने तोड़ा धोनी का 18 साल पहले का ये रिकॉर्ड, जानें पूरी कहानी

Cricket Records

Cricket Records

Cricket Records: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया कल का वनडे मुकाबले काफी रोमांचक रहा. इस दूसरे मुकाबले में दोनों ही टीमों ने ताबड़तोड़ रन बरसाए पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने जहां 300 का आंकड़ा छुआ तो वहीं पाकिस्तान ने भी से एक विकेट से मैच को जीत लिया. दोनों टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी भी देखने को मिली. वही इस मुकाबले में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया. जिसमें से एक रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी है.

सचिन का भी तोड़ा रिकॉर्ड

Rahmanullah Gurbaz

151 रनो की अपनी शानदार पारी के बदौलत रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने भारत के मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 21 साल की उम्र में गुरबाज़ ने कुल 5 वनडे शतक लगाए हैं जो कि सचिन तेंदुलकर की से ज्यादा है. वही सूची में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक और श्रीलंका के उपुल थरंगा शामिल है. वही अपनी 151 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत रहमान अल्लाह ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में शतक लगाने में कामयाब हुए हैं. इससे पहले किसी भी अफ़गानी खिलाड़ी ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ शतक नहीं लगाया है.

धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

Rahmanullah Gurbaz

गौरतलब हो के अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज़ ने भारत के पूर्व कप्तान और बेस्ट फिनिशर कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 148 रनों की पारी खेली थी. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज यह अब तक की सबसे बड़ी पारी थी. जो के पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई थी. लेकिन गुरबाज़ के 151 रनों की पारी ने इस रिकार्ड को तोड़ दिया और अब रहमतुल्लाह इस सूची में नंबर एक पर आ गए हैं.

Exit mobile version