Cricket: क्रिकेट पूरे विश्व में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है. ये खेल आपको नाम भी दिलाता है और पैसा भी. वहीं क्रिकेट के कुछ ऐसे अनोखे नियम भी होते हैं जो शायद आपको पता भी न हो. क्रिकेट में बल्लेबाज को आउट करने का सबसे आसान तरीका है बोल्ड, स्टंप, कैच या फिर रन आउट. ये कुछ ऐसे आम कानून है जो सभी को पता होते हैं. वहीं इन सब में एक चीज सामान्य है. वो ये की इससे केवल एक ही बल्लेबाज आउट होगा. अपको बताते हैं उस नियम के बारे में जहां एक गेंद पर दो बल्लेबाज आउट हो सकते हैं.
क्या है नियम
क्रिकेट में कई नियम ऐसे होते हैं जो हमे आम तौर पर पता नही होता है. यानी आम आदमी को उसकी ज्यादा जानकारी नहीं होती है. वही बल्लेबाज को आउट करने के लिए क्रिकेट के एक खास नियम हैं जिससे एक साथ आप दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज सकते हैं. दरअसल ये क्रिकेट का कानून नंबर 31 है. इस कानून से दो बल्लेबाज पवेलियन लौट सकते है. इस नियम का नाम है टाइम आउट. जी हां अपने सही समझा. एक बल्लेबाज के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज को तीन मिनट के अंदर आना होता है. अगर इससे लेट हुए तो फाइलिंग टीम का कप्तान इसकी मांग कर सकता है. और बल्लेबाज आउट करार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, दोनों ने जड़े है सबसे ज्यादा शतक
विश्वकप में हुआ था ऐसा
जी हां आप सही याद कर रहें हैं. ऐसा हमने हाल ही में विश्वकप 2023 के दौरान देखा. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान ऐसा ही कुछ हुआ था. जब शाकिब अल हसन के अपील करने पर श्रीलंका के धाकड़ खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दिया गया था. क्योंकि वह तय समय पर पहला बॉल फेस नही कर पाए थे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें