Site icon Bloggistan

County Championship: इस भारतीय खिलाड़ी को कप्तान होने की वजह से मिली सज़ा, वजह सुन आप भी सिर पकड़ लेंगे

County Championship

County Championship

Cheteshwar Pujara : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई तरह के विवाद देखने को मिले हैं. कई विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि ऑफिशल्स को इस पर एक्शन लेना पड़ता है. वहीं अब इसी कारण एक कप्तान को मैच से बैन कर दिया गया है. दरअसल यह कप्तान कोई और नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा हैं. पुजारा लंबे समय से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और ससेक्स की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन अब उनके एक टीम मेट के गैरजिम्मेदाराना हरकत की वजह से चेतेश्वर पुजारा पर बैन लगा दिया गया है.

पुजारा पर लगा बैन

Cheteshwar Pujara

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्सेस पर खिलाड़ियों के बुरे व्यवहार की वजह से 12 अंकों की पेनल्टी लगी है. वहीं इसके बाद सक्सेस के कप्तान चेतेश्वर पुजारा को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है. सजा को कबूलते हुए सक्सेस ने अपने बयान में कहा‌ की टीम के खिलाड़ी टॉम हेंस और जैक कारसन ‌को टीम के हेड कोच ने पॉल फाब्रास ने उनके खराब व्यवहार के कारण दो माचो से दूर कर दिया है. वहीं इस के साथ ही लिसेस्टशर के खिलाफ जो हुआ उसके बाद अरी कारवेलास कोई टीम से जांच होने तक बाहर रखा जाएगा.

ये भी पढे़ : Ganesh Chaturthi: खिलाड़ियों ने पत्नी संग मनाया गणेश उत्सव, सामने आई खूबसूरत  तस्वीरें

जानें पूरा मामला

Cheteshwar Pujara

दरअसल हुआ कुछ यूं था के 20 साल के युवा गेंदबाज़ कारसन ने लिसेस्टशर के बेन कॉक्स को नॉन स्ट्राइक एंड पर आउट करने का प्रयास किया जिसके बाद उन्होंने ससेक्स की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए माफी भी मांगी थी. ओपनस हेंस की भी अंतिम दिन लड़ाई हो गई थी और उन्होंने भी अधुकारिब वेस्ट के जरिए माफी मांगी थी. हालाकि को इन सभी लड़ाई का खामियाजा कप्तान चेतेश्वर पुजारा को भरना पड़ रहा है. पुजारा इस को एक मुकाबले के लिए बैन कर दिया गया है. वही पुजारा अब टीम के लिए एक मुकाबले में कप्तानी नही करेंगे और एक मैच नही खेल पाएंगे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version