Cheteshwar Pujara : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कई तरह के विवाद देखने को मिले हैं. कई विवाद इतने बढ़ जाते हैं कि ऑफिशल्स को इस पर एक्शन लेना पड़ता है. वहीं अब इसी कारण एक कप्तान को मैच से बैन कर दिया गया है. दरअसल यह कप्तान कोई और नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा हैं. पुजारा लंबे समय से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और ससेक्स की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन अब उनके एक टीम मेट के गैरजिम्मेदाराना हरकत की वजह से चेतेश्वर पुजारा पर बैन लगा दिया गया है.
पुजारा पर लगा बैन
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि सक्सेस पर खिलाड़ियों के बुरे व्यवहार की वजह से 12 अंकों की पेनल्टी लगी है. वहीं इसके बाद सक्सेस के कप्तान चेतेश्वर पुजारा को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है. सजा को कबूलते हुए सक्सेस ने अपने बयान में कहा की टीम के खिलाड़ी टॉम हेंस और जैक कारसन को टीम के हेड कोच ने पॉल फाब्रास ने उनके खराब व्यवहार के कारण दो माचो से दूर कर दिया है. वहीं इस के साथ ही लिसेस्टशर के खिलाफ जो हुआ उसके बाद अरी कारवेलास कोई टीम से जांच होने तक बाहर रखा जाएगा.
ये भी पढे़ : Ganesh Chaturthi: खिलाड़ियों ने पत्नी संग मनाया गणेश उत्सव, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें
जानें पूरा मामला
दरअसल हुआ कुछ यूं था के 20 साल के युवा गेंदबाज़ कारसन ने लिसेस्टशर के बेन कॉक्स को नॉन स्ट्राइक एंड पर आउट करने का प्रयास किया जिसके बाद उन्होंने ससेक्स की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए माफी भी मांगी थी. ओपनस हेंस की भी अंतिम दिन लड़ाई हो गई थी और उन्होंने भी अधुकारिब वेस्ट के जरिए माफी मांगी थी. हालाकि को इन सभी लड़ाई का खामियाजा कप्तान चेतेश्वर पुजारा को भरना पड़ रहा है. पुजारा इस को एक मुकाबले के लिए बैन कर दिया गया है. वही पुजारा अब टीम के लिए एक मुकाबले में कप्तानी नही करेंगे और एक मैच नही खेल पाएंगे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें