Site icon Bloggistan

Chandryaan 3: भारतीय टीम ने विदेश में देखा चंद्रयान 3 का लैंडिंग, खुशी से खूब झूमे खिलाड़ी, देखें वीडियो

Chandryaan 3

Chandryaan 3

Chandryaan-3: भारत ने आज इतिहास रच दिया. चंद्रयान 3 ने आज चांद पर सफलतापूर्वक तरीके से लैंड किया. इस मोमेंट को पूरे देश ने देखा. जब यह यह लैंड करने वाला था तब इसरो के अकेले यूट्यूब चैनल पर करीब 8 मिलियन लोग एक साथ देख रहे थे. वही इस मिशन के खुशी का हिस्सा भारतीय टीम भी हुई. आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम गई हुई है इस दौरे के सीरीज को भारत ने जीत लिया है. वही भारतीय टीम ने भी चंद्रयान 3 का लाइव लैंडिंग देखा.

भारतीय टीम ने एक साथ देखा लैंडिंग

जहां एक ओर पूरे देश ने आज गौरवान्वित महसूस किया तो वही भारतीय टीम भी इस से पीछे नहीं रही. भारत की टीम ने यह गौरव करने वाला पल विदेश की धरती पर देखा. दरअसल भारतीय टीम इस समय आयरलैंड के दौरे पर है. ऐसे में पूरी टीम ने एक साथ मिल कर आज चंद्रयान 3 का लैंडिंग देखा. इस पल का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. जिसमे कप्तान जसप्रीत बुमराह समेत बाकी खिलाड़ी इस गौरव वाले पल के गवाह बने.अब इस पल का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. साथ ही खूब पसंद भी कर रहे है.

ये भी पढे़:IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर चमके बुमराह, चोट के बाद की घातक वापसी

भारत का आज अंतिम मुकाबला

गौरतलब हो के भारतीय टीम का आज आयरलैंड में अंतिम मुकाबला है. टीम इंडिया पहले ही 2-0 से सीरीज में आगे है. आज भारत क्लीनस्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दोनो टीमों के बीच आज का यह मुकाबला डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा. साथ ही इस मुकाबले में भारत आज बेंच पर बैठे युवा खिलाड़ियों को आजमा सकता है. वही आपको बता दे बारिश आज बड़ी बाधा बनी रहेगी और हो सकता है मैच का मजा खराब कर दे. आज इस अंतिम मुकाबले में सबकी नज़र रिंकू सिंह पर टिकी होगी. रिंकू ने पिछले मुकाबले में जोरदार बल्लेबाज़ी की थी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version