Site icon Bloggistan

Virat Kohli तोड़ सकते हैं सचिन का ये खास रिकॉर्ड, इस दिग्गज ने बताया समीकरण

Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली विश्वकप के दौरान काफी चर्चे में रहें. विराट ने हाल ही में विश्वकप के दौरान सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा जिसकी खूब चर्चा हुई. दरअसल विराट ने सचिन के 49 एकदिवसीय शतक को उन्ही की मौजूदगी में तोड़ा. जिसके बाद सभी को इस खिलाड़ी से काफी ज्यादा उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं अब चर्चा हो रही है की क्या विराट सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं?

क्या विराट तोड़ पाएंगे ये रिकॉर्ड ?

वहीं इस 100 शतक का जवाब दिया है महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने. लारा ने विराट की आयु को देखते हुए बड़ा बयान दिया है. “कोहली अभी 20 शतक दूर हैं. अधिकांश क्रिकेटर अपने पूरे करियर में इतने शतक नहीं जड़ पाते हैं. उन्होंने कहा कि उम्र किसी के लिए नहीं रुकती. कोहली कई और रिकॉर्ड तोड़ेंगे, लेकिन 100 शतक सबसे मुश्किल लगता है.” अपको बता दें महान खिलाड़ी के मुताबिक विराट के लिए 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ना इतना आसान नही होगा. दरअसल इस बीच उनकी उम्र सीमा बन सकती है. हालाकि आपको बता दें विराट अभी भी बाकी कई खिलाड़ियों से कही ज्यादा फिट हैं.

ब्रायन लारा ने क्या कहा

वहीं आगे ब्रायन लारा ने कहा “जो लोग ऐसा कह रहे कि कोहली 100 शतकों वाला रिकॉर्ड तोड़ देंगे, वो शायद क्रिकेट के लॉजिक को ध्यान में नहीं रख रहे होंगे. 20 शतक लगाना आसान काम नहीं होता है. अधिकतर क्रिकेटर अपने पूरे करियर में इतने शतक नहीं लगा पाते हैं. लारा के मुताबिक उनके अंदर ये कहने की हिम्मत नहीं है कि कोहली ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उम्र किसी के लिए नहीं रुकती है. कोहली जरूर कई और रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे लेकिन 100 शतक लगा पाना मुश्किल लगता है.”

Exit mobile version