BCCI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग हुए काफी वक्त बीत गए. लेकिन अभी भी हर भारतीय का ज़ख्म ताजा है. लोग उस पल को अभी तक भूल नहीं पाए हैं. वहीं खबरों के मुताबिक विश्वकप के करीब दो हफ्तों बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के कारण को जानने की कोशिश की.
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा
अपको बता दें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम के कप्तान रोहित शर्मा से हार के कारण जानना चाहे. ऐसे में द्रविड़ ने हार का कारण बताते हुए कहा “फाइनल में हमने पिच से जितना टर्न मिलने की उम्मीद की थी वह हमें नहीं मिली. अगर सही टर्न मिल जाता तो हमारे स्पिनर्स मैच जीता देते.”
ये भी पढे़ :“मैने विराट को नही हटाया…” Virat Kohli को लेकर Saurav Ganguly ने कर दिए कई बड़े खुलासे
रणनीति पर था भरोसा
वहीं इस रणनीति पर पूछे जाने पर द्रविड़ ने बताया ने हमने पिछले 20 मुकाबले इसी रणनीति से जीते थे. अपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला उसी पिच पर खेला गया था जिसपर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था. तब उस मुकाबले में भारत को बेहद आसानी से जीत मिली थी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें