Site icon Bloggistan

BCCI देती है सरकार को करोड़ों का टैक्स, जानेंगे तो खुला रह जाएगा आपका मुंह

बीसीसीआई

बीसीसीआई

बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूरे देश में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, इस बात का अंदाज़ा न सिर्फ खिलाड़ियों की सैलरी बल्के बीसीसीआई द्वारा भारत सरकार को दिए गए से भी लगाया जा सकता है. वित्तिय वर्ष 2021-22 में बीसीसीआई ने भारत सरकार को करोड़ों का टैक्स दिया है. वही इस वित्तीय वर्ष बीसीसीआई के खेले में कुल 7606 करोड़ रुपए आए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने सरकार को भारी भड़कम टैक्स चुकता किया.

बीसीसीआई ने दिए 1000 करोड़ से ऊपर के टैक्स

बीसीसीआई

वही आपको बता दें बीसीसीआई ने इस वित्तीय वर्ष पिछली बार के मुकाबले 37 फीसदी ज़्यादा टैक्स चुकता किया है. बीसीसीआई ने कुल 1159 करोड़ रुपए सरकार को टैक्स के रूप में दिया है. वही बीसीसीआई के इस टैक्स की जानकारी भारत सरकार में वित्तीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने साझा की. पंकज चौधरी ने राज्य सभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी पेश की. वही इस दौरान वित्तीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बीसीसीआई के पिछले 5 सालो के टैक्स का ब्योरा दिया. वही अगर हम 2020 को याद करे तो वह समय सबसे बड़े संकट का था. इस संकट का साया बीसीसीआई पर भी पड़ा था. कोरोना महामारी के वजह से सभी मैच बायो बबल में हो रहे थे जिसका खर्च बीसीसीआई को ज़्यादा पड़ रहा था तो वही फैंस का स्टेडियम में आना मना था इस वजह से मोती कमाई भी नही हो पर रही थी.

यह भी पढ़े:- आस्ट्रेलिया की ओर से खेलेगा भारत का यह खिलाड़ी, भारत के इस गांव से है कनेक्शन

पीछले पांच साल में दिए हैं इतने टैक्स

बीसीसीआई

वही अगर पिछले पांच साल का ब्योरा उठाए तो बीसीसीआई ने सरकार को करोड़ों के टैक्स दिए है. सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 में 596.63 करोड़ रुपए, 2018-19 में 815.08 करोड़ रुपए, 2019-20 में 882.29 करोड़ रुपए, 2020-21 में 844.92 करोड़ और इस वित्तीय वर्ष को अगर मिला दे तो साल 2021-22 में बीसीसीआई ने सरकार को कुल 1159 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स जमा किया है. वही अगर बीसीसीआई की कमाई और खर्च की बता करे तो वित्तिय वर्ष 2020-21 में बीसीसीआई की कमाई 4735 करोड़ रुपए रही और खर्च 3080 करोड़ रुपए रहा. वही अगर वित्तिय वर्ष 2021-22 की बात करे तो बीसीसीआई की कमाई 7606 करोड़ रही और खर्च 3064 करोड़ रुपए रहा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version