Asian Games: एशियन गेम्स को लेकर सभी काफी उत्साहित है. यह मुकाबला चीन के शहर हांगझू मैं आयोजित होना है. वहीं एशियन गेम्स के शेड्यूल भी जारी कर दिए गए हैं. गौरतलब हो कि हांगझू एशियन गेम्स साल 2022 में ही आयोजित होना था, लेकिन दुनिया भर में आए कोरोना आपदा के कारण यह गेम्स आयोजित नहीं हो पाए थे. वही इस साल आयोजित हो रहे हांगझू एशियन गेम्स मैं कुल 40 खेलों के 61 प्रतियोगिताएं आयोजित होंगे. वहीं हांगझू के अलावा एशियन गेम्स 5 अन्य शहरों में भी आयोजित किए जाएंगे.
कब से हो रहा आगाज़
आपको बता दें एशियन गेम्स का आगाज़ 23 सितंबर से हो रहा है. इसी दिन इस आयोजन का ओपनिंग सेरिमनी रखा गया है. वही एशियन गेम्स के ज्यादातर मुकाबले की शुरुआत 23 सितंबर से होएंगे. वही क्रिकेट, वॉलीबॉल, बीच वालीबॉल जैसे मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होंगे. वही इस आयोजन का समापन समारोह 8 अक्टूबर को होगा.
ये भी पढ़े : Asia Cup: बांग्लादेश ने भारत के सामने खड़ा किया पहाड़ जैसा लक्ष्य, कप्तान शाकिब ने खेली तूफानी पारी
कहां देखें फ्री में
एशियन गेम्स के सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स पर दिखाए जाएंगे. सोनी के पास ही इस आयोजन का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स है. वहीं अगर आप मोबाइल पर यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. सोनी लिव पर यह सभी मुकाबले दिखाए जाएंगे.
कौन मुकाबला कब होगा
ओपनिंग सेरेमनी 23 सितंबर
आर्टिस्टिक तैराकी 6-8 सितंबर
डाइविंग 30 सितंबर-4 अक्टूबर
मैराथन तैराकी 6-7 अक्टूबर
तैराकी 24-29 सितंबर
वॉटर पोलो 25 सितंबर-7 अक्टूबर
तीरंदाजी 1-7 अक्टूबर
एथलेक्टिस 28 सितंबर-5 अक्टूबर
बैडमिंटन 28 सितंबर-7 अक्टूबर
बेसबॉल 26 सितंबर-7 अक्टूबर
सॉफ्टबॉल 26 सितंबर-2 अक्टूबर
बास्केटबॉल 3X3 25 सितंबर-1 अक्टूबर
बास्केटबॉल 26 सितंबर-6 अक्टूबर
बॉक्सिंग 24 सितंबर-5 अक्टूबर
ब्रेकिंग 6-7 अक्टूबर
कैनो/कयाक 5-7 अक्टूबर
कैनो/कयाक 30 सितंबर-3 अक्टूबर
क्रिकेट 19-25 सितंबर (महिला), 27 सितंबर-7 अक्टूबर (पुरुष)
साइक्लिंग 1 अक्टूबर
साइक्लिंग 25 सितंबर
साइक्लिंग 3-5 अक्टूबर
साइक्लिंग 26-29 सितंबर
जूडो 24-27 सितंबर
कबड्डी 2—7 अक्टूबर
जू-जित्सु 5-7 अक्टूबर
कराटे 5-8 अक्टूबर
कुराश 30 सितंबर-2 अक्टूबर
ब्रिज 27 सितंबर-6 अक्टूबर
चेस 24 सितंबर-7 अक्टूबर
ड्रैगन बोट 4-6 अक्टूबर
घुड़सवारी 26 सितंबर-6 अक्टूबर
तलवारबाजी 24-29 सितंबर
फुटबॉल 19 सितंबर-7 अक्टूबर
गोल्फ 28 सितंबर-1 अक्टूबर
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक 24-29 सितंबर
रिदमेटिक जिमनास्टिक 6-7 अक्टूबर
ट्रैम्पोलिन जिम्नास्टिक 2-3 अक्टूबर
हैंडबॉल 24 सितंबर-5 अक्टूबर
हॉकी 24 सितंबर- 7 अक्टूबर
रग्बी सेवेंस 24-26 सितंबर
सेलिंग 21-27 सितंबर
सेपकतकरॉ 24 सितंबर-7 अक्टूबर
शूटिंग 24 सितंबर-1 अक्टूबर
सॉफ्ट टेनिस 3-7 अक्टूबर
स्पोर्ट क्लाइंबिंग 3-7 अक्टूबर
स्क्वैश 26 सितंबर-5 अक्टूबर
टेबल टेनिस 22 सितंबर-2 अक्टूबर
ताइक्वांडो 24-28 सितंबर
टेनिस 24-30 सितंबर
ट्रायथलान 29 सितंबर-2 अक्टूबर
ईस्पोर्ट्स 24 सितंबर-2 अक्टूबर
गो (Go) 24 सितंबर-3 अक्टूबर
शियांगकी 28 सितंबर-7 अक्टूबर
मॉडर्न पेंटाथलॉन 20-24 सितंबर
रोलर स्केटिंग 30 सितंबर-7 अक्टूबर
स्केटबोर्डिंग 24-27 सितंबर
रोइंग 20-25 सितंबर
बीच वॉलीबॉल 19-28 सितंबर
वॉलीबॉल 19-26 सितंबर (पुरुष), 30 सितंबर-7 अक्टूबर (महिला)
वेटलिफ्टिंग 30 सितंबर-7 अक्टूबर
रेसलिंग 4-7 अक्टूबर
वुशू 24-28 सितंबर
क्लोजिंग सेरेमनी 8 अक्टूबर
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें