Site icon Bloggistan

Asian Games: सिल्वर मेडल जीत मणिपुर को लेकर भावुक हुई यह खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय मंच पर छलक पड़े आंसू

Asian Games

Roshibina Devi Crying

Asian Games में भारत लगातार मेडल जीत रहा है. कभी सिल्वर तो कभी गोल्ड तो कभी ब्रॉन्ज भारत की झोली में रोजाना मेडल आ रहें हैं. वही इसी क्रम में भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना ने सिल्वर मेडल जीत अपना नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज करा लिया. 60 किलोग्राम के वूमेंस कैटेगरी में रोशिबिना देवी ने सिल्वर मेडल जीता. भारत की झोली में गोल्ड भी आ सकता था लेकिन रोशिबिना देवी फाइनल मुकाबले में चाइनीज खिलाड़ी के हाथों शिकस्त खा गई. बहरहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वो मणिपुर बार बोलते हुए रो रहीं हैं.

रोशिबिना देवी ने क्या कहा

भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने के बाद रोशिबिना देवी ने मणिपुर हिंसा पर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा के उन्होंने अपने फैमिली से मई के बाद बात नही किया है. उन्होंने तब से अभी तक अपनी फैमिली को नही देखा है. उनका कहना है के ऐसा करने से उनके कोच ने उन्हें मना किया है. कोच का ऐसा कहना है के अगर वह ट्रेनिंग के दौरान अपने घर वालों से बात करेंगी तो वह परेशान हो जाएंगी और ट्रेनिंग पर खास ध्यान नहीं दे पाएंगी.

ये भी पढे़ :IND vs AUS: मैक्सवेल बने मैन ऑफ द मैच, शुभमन की झोली में आई ये बड़ी खुशी

मणिपुर के हालात है ख़राब

Roshibina Devi

आपको बता दें यह पहली बात नही है जब रोशिबिना देवी भारत के लिए मेडल लाई हो. इस से पहले भी वह साल 2018 में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल ला चुकी हैं. रोशिबिना देवी भारत के शहर मणिपुर से आतीं है. दरअसल बीते कुछ महीनों से मणिपुर के हालात बेहद खराब हैं. हर दिन मणिपुर से किसी न किसी घटना की खबर सामने आ रही है. कई घटना ऐसी है जिसे देख दिल दहल जाता है. वहीं अब मणिपुर से आने वाली रोशिबिना देवी ने भी अपना दर्द बयान किया और रो पड़ी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version