Site icon Bloggistan

Asian Games में भारतीय हॉकी टीम का जलवा, जापान को फाइनल में रौंद जीता गोल्ड, पढ़ें पूरी खबर

Asian Games, Team India Hockey

Team India Hockey

Asian Games में भारत का जलवा आज भी कायम है. एशियन। गेम्स में भारत ने आज फिर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारत की हॉकी टीम ने जापान को हरा स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा जमाया. इंडिया ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी. इंडिया के आपको बता दें भारत ने 9 साल बाद इस खेल में स्वर्ण पदक हासिल किया. भारत के लिए यह पल बेहद खास था. भारत के हॉकी टीम ने आज सभी देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.

पहले हाफ में नही था कोई गोल

भारत ने जापान को बेहद अनुखे अंदाज में रौंदा. दरअसल पहले क्वार्टर में दोनो ही टीमों का स्कोर शून्य था. दोनो ही टीमों ने कोई गोल नहीं किया था. हालाकि भारत को पेनल्टी भी मिला लेकिन भारत तब भी नाकाम रहा. इसके बाद दूसरे क्वार्टर के ठीक 25वें मिनट में भारत ने गोल दाग इस खेल में बढ़त हासिल की. यह गोल पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह ने किया. इसी के साथ हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 था.

भारत ने 5-1 से रौंदा

हाफ टाइम के बाद जब मुकाबला फिर शुरू हुआ तब तीसरे क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. वहीं 36वें मिनट पर भारत ने एक और गोल मार मुकाबले में 3-0 से बढ़त बना ली. वहीं उसके बाद भारत ने 48वें मिनट पर गोल दाग इस मुकाबले में 4-0 से अपनी पकड़ मजबूत कर ली. मुकाबले के 51वें मिनट पे जापान ने अपना पहला गोल दागा लेकिन तब तक मैच भारत के हाथ में आ चुका था. इसके बाद भारत ने 59 मिनट पर अंतिम गोल दाग एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया. यह मुकाबला भारत के लिए बेहद खास था.

Exit mobile version