Asia Cup: भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली अक्सर युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आते है. आईपीएल हो या अंतरराष्ट्रीय मुकाबले कोहली मैच से पहले और मैच के बाद युवा खिलाड़ियों से हमेशा घिरे मिलते है. इन कई युवा खिलाड़ियों का सपना होता है के वह विराट जैसी बल्लेबाजी करे. वही अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट का एक वीडियो साझा किया है. वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है.
विराट कोहली को क्या मिला
Start your weekend with an inspiring interaction 🤗
— BCCI (@BCCI) September 9, 2023
Virat Kohli shares his experience with budding cricketers 👏👏#TeamIndia | #AsiaCup2023 | @imVkohli pic.twitter.com/FA0YDw0Eqf
गौरतलब हो के एशिया कप को लेकर भारतीय टीम इस समय कोलंबो में है. विराट कोहली ने प्रैक्टिस के दौरान श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों से मुलाकात किया और श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को टिप्स भी दिए. वही श्रीलंका के खिलाड़ी भी इस वीडियो में विराट कोहली की तारीफ करते नजर आए. वही श्रीलंका के एक खिलाड़ी ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को चांदी का बल्ला तोहफीमे दिया. बता दें विराट कोहली की दीवानगी न सिर्फ भारत बल्के विश्व के हर कोने में है. कई युवा खिलाड़ी विराट कोहली के जैसा बनना चाहते है. उनके तरह चौका और छक्का लगाना चाहते है. वही विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा था है फैंस उनके इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे है.
विराट से की जा रही यह उम्मीद
गौरतलब हो के विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे. वह महज 4 रन बना कर पवेलियन लौट गए थे. लेकिन 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान फिर एकबार आमने सामने आने वाले है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है के विराट कोहली इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन करेंगे . वही आपको बता दे विराट जल्द ही वनडे में अपना 15000 रन पूरा करने वाले है. इस रिकॉर्ड से वह महज एक शतक दूर है.