Asia Cup: 30 अगस्त यानी कल से एशिया कप का महा मुकाबला शुरू होने जा रहा है. इस मुकाबले का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में होगा. जो कि नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को होगा जो कि श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक झटका लगा है. दरअसल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस मैच में नहीं दिखाई देंगे. वहीं राहुल के बाहर होते ही यह कयास लगाए जाने लगे कि संजू सैमसन की टीम में वापसी हो सकती है.
राहुल पहले मुकाबले में नही होंगे शामिल
2 सितंबर को भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में खेलेगा. जिसको लेकर भारतीय खिलाड़ियों के साथ फैंस भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. दरअसल वनडे फॉर्मेट में करीब 4 साल बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. वही इस मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ी खबर बताई, राहुल द्रविड़ के मुताबिक केएल राहुल पहले दो मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. यानी 2 सितंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में राहुल टीम इंडिया के साथ नहीं दिखेंगे. वही इस खबर के सामने आते ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि क्या संजू सैमसन की इस टीम में वापसी हो सकती है.
ये भी पढ़े: Asia Cup: कब,कहां,कैसे, पढ़ें एशिया कप की टाइमिंग,शेड्यूल,वेन्यू की पूरी जानकारी
क्या संजू होंगे टीम में शामिल?
अगर संजू की बात करें तो संजू का टीम में वापसी करना फिलहाल मुश्किल दिख रहा है. 17 सदस्यों वाली इस टीम में ईशान किशन को भी रखा गया है. जो की विकेटकीपर बल्लेबाज है. ऐसे में केएल राहुल का ऑप्शन ईशान किशन को माना जा रहा है. आपको बता दें एशिया कप के इस दौरे पर संजू सैमसन को बतौर बैकअप 18वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. ऐसे में पहली प्राथमिकता ईशान किशन को दी जाएगी जो की 17 सदस्य वाले टीम में शामिल है. वही संजू का एशिया कप के मुकाबले में खेलना लगभग नाम मुमकिन सा दिखाई दे रहा है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें