Site icon Bloggistan

Asia Cup: रोहित शर्मा के हाज़िर जवाबी के सब हुए फैंस, जवाब सुन आप भी चकरा जायेंगे

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने हाजिर जवाबी के लिए अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. आज जब एशिया कप के टीम का ऐलान हुआ तब प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के कप्तान और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर सामने आए तो रोहित ने कुछ ऐसा कहा जो के चर्चा का विषय बन गया. सभी लोग रोहित के इस हाज़िर जवाबी पर उनके फैंस हो गए. दरअसल रोहित से जब बैटिंग ऑर्डर के फ्लेक्सिब्लिटी के बारे में पूछा गया तो तो उनके जवाब ने सबको सन्न कर दिया.

रोहित ने क्या कहा?

Asia Cup

वही बैटिंग ऑर्डर के बारे में लगातार बदलाव पर जब रोहित से सवाल किया गया तो रोहित ने कहा हम टीम में फ्लेक्सिबिलिटी रखना चाहते है, वही उन्होंने आगे कहा हम कुछ सोच समझ कर फैसला लेते हैं. रोहित का कहना था के हम ये चाहते है के टीम में फ्लेक्सिबिलिटी रखना चाहते है. वही आगे उन्होंने कहा फ्लेक्सिबिलिटी का मतलब यह नहीं के हम हार्दिक पांड्या से ओपनिंग करने जा रहे. मेरे यह कहने का मतलब नहीं है के हार्दिक ओपन करेंगे. या फिर ओपनर नंबर 7 पर उतरेंगे. ऐसी पागलपंती हम नही करते. वो खिलाड़ी जो के 4, 5 या 6 नंबर पर उतरते हैं उन्हें फ्लेक्सिबल होना चाहिए.

ये भी पढ़े :Asia Cup: भारत पाकिस्तान मैच से पहले आई बुरी खबर, भारत का यह घातक खिलाड़ी नही होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

भारत ने किया टीम का ऐलान

Asia Cup

आपको बता दें आज एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया. इस टीम में पुराने दिग्गजों के साथ नए टैलेंट को भी मौका मिला है. इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथो में रहेगी वही उप कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया है. आपको बता दे इस दौरे पर टीम श्रीलंका में मैच खेलेगी. वहीं एशिया कप के लिए टीम जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करने वाली है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version