Site icon Bloggistan

Asia Cup: दो खिलाड़ियों के कारण रोहित की हो रही बदनामी, जानें फैंस कप्तान पर क्यों है बमके हुए

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप की सुपर 4 की अंतिम मुकाबले में भारत बांग्लादेश के हाथों हार गई थी. भारत ने 49.5 ओवर में 6 रन रहते ही ऑल आउट हो गई थी. भले ही यह मैच एक औपचारिक मैच था, लेकिन इस मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने एक डिसीजन के कारण फैंस के बीच घिड़ गए. इस डिसीजन को लेकर फैंस रोहित शर्मा से काफी ज्यादा नाराज दिखे, यहां तक के फैंस ने रोहित शर्मा पर पक्षपात होने का आरोप तक लगा डाला. आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला है क्या.

इन खिलाड़ियों के कारण ट्रोल हुए रोहित

एशिया कप को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए थे. इस बदलाव के बाद सब की निगाहे टीम पर टिकी थी और खास तौर पर अपना डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा और ओडीआई में खराब फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव पर थी. अपने डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा इस मुकाबले में महज़ 5 रन ही बना पाए. वही सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाते ही सस्ते में पवेलियन की ओर लौट गए. इन दोनों खिलाड़ियों के फ्लॉप होते ही फैंस ने रोहित शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होते ही लोगों का गुस्सा रोहित शर्मा पर फूट पड़ा और इसका असर सोशल मीडिया पर दिखा. लोगों ने सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शर्मा पर खूब भड़ास निकाला.

विश्व कप कि टीम में है सूर्या

Surya Kumar Yadav

गौरतलब हो के अपने ओडीआई में खराब फार्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा हैं. ऐसे में उनके द्वारा यह प्रदर्शन काफी निराश करने वाला है. वही तिलक वर्मा विश्व कप की टीम का हिस्सा नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों को मौका देते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हम आगे की सोच रहे हैं, इन्हें थोड़ा वक्त मिलना चाहिए. गौरतलब हो की एशिया कप के बाद भारत को विश्व कप जैसे बड़े मुकाबले खेलने हैं. विश्व कप में भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाला है जो की चेन्नई में होगा.

Exit mobile version