Asia Cup: आज यानी 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज़ हो रहा है. यह पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार 3:00 बजे शुरू होगा. एशिया कप की पहली भिड़त पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगी. नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है. ऐसे में नेपाल पर प्रेशर रहने की उम्मीद जताई जा रही है. आइए आपको बताते है मैच से पहले मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन.
कैसा रहेगा मौसम का हाल
एशिया कप के इस पहले मुकाबले में मौसम का साथ दोनो ही टीमों को मिलने वाला है. दरअसल मौसम बिलकुल साफ रहेगा और बारिश होने की कोई संभावना नही है. वही तापमान की बात करे तो वह 29° सेल्सियस रहेगा.
ये भी पढ़ें :Asia Cup: श्रीलंकाई टीम की टूटी कमर, ये चार खिलाड़ी हुए टीम से बाहर, जानें वजह
पिच रिपोर्ट
यह पिच बल्लेबाज़ों के अनुकूल है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी थोड़ी मुश्किल हो सकती है. दरअसल इस पिच पर दूसरे पारी में स्पिन गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है. जिससे बल्लेबाज़ों को काफी नुकसान होगा. टॉस जीत कोई भी टीम इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.
किसका पाड़ला है भारी?
पाकिस्तान का प्रदर्शन हाल के दिनो मे काफी अच्छा रहा है. पिछले दिनों ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को क्लीनस्वीप किया था. इस मुकाबले में इमाम उल हक़ ने शानदार खेला था. वही अगर बात करे नेपाल की तो नेपाल पहली बार एशिया कप जैसा बड़ा मुकाबला खेल रहा है. ऐसा माना जा रहा है के नेपाल पर प्रेशर रहेगा. वही नेपाल पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के साथ खेलता दिखेगा. वही दोनो टीमों की बात करे तो इस मैच में पाकिस्तान का पाड़ला भरी दिख रहा है. यह मैच पाकिस्तान अपने गिरफ्त में कर सकता है.
पकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ.
नेपाल की संभावित प्लेइंग इलेवन
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी और सोमपाल कामी
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें