Site icon Bloggistan

Asia Cup: पाकिस्तान ने दर्ज की एशिया कप में बड़ी जीत, नेपाल ने तोड़ा दम

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup: आज यानी 30 अगस्त को एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान के मुल्तान में खेला गया. यह मुकाबला ओडीआई रैंकिंग में नंबर वन की सूची पर खड़ी पाकिस्तान और एशिया कप में पहली बार खेल रही नेपाल की टीम के बीच हुआ. पाकिस्तान की टीम ने नेपाल हो भारी रनो से मात दिया और एशिया कप का आगाज़ जीत के साथ किया. वही इस मैच के हीरो रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म. बाबर आज़म में इस मैच के शानदार बल्लेबाज़ी किया.

नेपाल के बल्लेबाज़ों ने किया निराश

Asia Cup

पाकिस्तान ने इस मैच में शानदार जीत हासिल किया. पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रही से हराया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने नेपाल के सामने 343 रनो का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया. नेपाल के कप्तान रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वही आरिफ शेख नेपाल की तरफ से 26 रनों की पारी खेली. उनके साथ सोमपाल ने 28 रनों की पारी खेली. नेपाल के बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए. नेपाल के कप्तान रोहित समेत 3 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही वापिस पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़े :Asia Cup: बांग्लादेश ने जीता टॉस, देखें दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया कमाल

Asia Cup

वही अपनी गेंदबाज़ी के लिए मशहूर पाकिस्तान की टीम ने शानदार गेंदबाज़ी की. पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने कुल 4 विकेट लिए. शादाब ने 6.4 ओवर गेंदबाज़ी कर के 27 रन दिए और 4 विकेट झटके. वही उनके बाद पाकिस्तान के तेज़ तर्रार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की. शाहीन ने कुल 5 ओवर फेंके और 27 रन देकर 2 विकेट लिए. वही हरिस रौफ के नाम भी 2 विकेट रहा. वहीं नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट झटके. वही पाकिस्तान ने एशिया कप में शानदार जीत के साथ शुरुआत की है. टीम का मनोबल बढ़ चुका है. आगे पाकिस्तान को 2 सितंबर को भारत के साथ मुकाबला खेलना है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version