Site icon Bloggistan

Asia Cup: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, इस घातक बल्लेबाज़ ने छोड़ा टीम का साथ

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप से पहले बांग्लादेश की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं. आपको बता दें कल यानी 31 अगस्त को बांग्लादेश श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला एशिया कप का मैच खेलेगा. यह मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. वही इस मुकाबले में बांग्लादेश के दिग्गज खिड़की लिटन दास नहीं रहेंगे. दरअसल लिटन दास पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. बांग्लादेश के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. आपको बताते हैं आखिर क्यों लिटन दास पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

यह खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Liton Das

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी लिटन दास वायरल फीवर की चपेट में आ गए, जिसके कारण वह अभी तक श्रीलंका भी नहीं पहुंच पाए है, साथ ही वह टीम से बाहर हो गए हैं. आपको बता दे लिटन दास बांग्लादेश के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हुए कल 72 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 2213 रन बनाए हैं. इन परियों में लिटिल द्वारा पांच शतक वा 10 अर्धशतक शामिल है. लिटन एशिया कप से पहले वायरल फीवर की चपेट में आ गए जिसके कारण वह अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

ये भी पढ़े :Asia Cup: कोहली ने जड़ा छक्का, बुमराह ने बिखेरे विकेट, एशिया कप से पहले देखिए प्रैक्टिस का खास वीडियो

इस खिलाड़ी को मिली जगह

Anamul Haque

लिटन दास के बाहर होने के साथ ही बांग्लादेश ने अनामुल हक को टीम में शामिल किया है. गौरतलब की 31 अगस्त को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों ही टीम के ऊपर काफी प्रेशर रहने वाला है. दरअसल श्रीलंका के भी चार खिलाड़ी ने टीम का साथ छोड़ दिया है जिसके बाद श्रीलंका भी एक बुरे वक्त से गुजर रहा है.

यह है बांग्लादेश का स्क्वॉड

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन, नईम शेख , शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब, अनामुल हक बिजॉय.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version