Site icon Bloggistan

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का अपडेट, प्लेयिंग डांसिंग

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है l. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जा रहा है. इसको लेकर दोनों ही टीमें तैयार दिख रही है. आपको बता दे भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मुकाबला बेनतीजा रहा था और बारिश के कारण या मुकाबला रद्द कर दिया गया था. वही इस बार अगर बारिश होती है तो इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. आज बारिश होती है तो कल इस मैच को खेला जाएगा मैच से पहले आपको बताते हैं मौसम का हाल पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन.

जानें मौसम का हाल

Asia Cup

कोलंबो में इस वक्त बारिश नही हो रही है और मौसम बिल्कुल साफ है. लेकिन फिर भी मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की पूरी संभावना है. मैच के दौरान आसमान पर बादल छाए रहने की भी उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब हो की अगर आज बारिश होती है तो यह मैच कल खेला जाएगा.

पिच रिपोर्ट

Asia Cup

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. इस पिच पर बल्लेबाज़ी करना भी शुरुआती ओवरों के बाद आसान हो जाता है. वही शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को यह खूब मदद मिलती है. तेज़ गेंदबाज़ों के साथ ही स्पिन गेंदबाज़ भी इस पिच पर खूब कमाल करते हुए दिखते है.

मैच प्रिडिक्शन

वही अगर भारत और पाकिस्तान की बात करे तो दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. पाकिस्तान के पास जहां पेसर्स की कमी नहीं है तो वही भारत के पास भी एक लंबी बैटिंग ऑर्डर है. हालाकि पिछले मुकाबले में भारत के टॉप बैटिंग ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाई थी. लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से काफी ज़्यादा उम्मीद जताई जा रही है. वही दोनो ही टीमों के बीच यह मुकाबला दांतों तले उंगली दबाने वाला होने वाला है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन, हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

बाबर आज़म (कप्तान), फखर जमान, शादाब खान (उपकप्तान), इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ. 

Exit mobile version