Site icon Bloggistan

Asia Cup: “फैसला हमारी सहमति…..”, भारत – पाक मैच के रिजर्व डे पर क्या बोल गई बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup : भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होगा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 90 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वही भारत और पाकिस्तान के पिच हुआ पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. लेकिन इस बार एसीसी ने इस मैच को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल एसीसी ने इस मैच को लेकर एक रिजर्व डे का एलान किया है. अगर इस मैच के दौरान बारिश होती है तो अगले दिन 11 सितंबर को यह मुकाबला खेला जाएगा.

बांग्लादेश की टीम ने क्या कहा

वही अब इसको लेकर श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने चुप्पी तोड़ी है. दोनो ही टीमों की ओर से ट्वीट कर अपनी बात रखी गई. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी रखी गई. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिखा “सुपर 11 एशिया कप सुपर-4 में भारत-पाक मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे जोड़ा गया है जिसने एशिया कप खेलने की कंडीशन को प्रभावी ढंग संशोधित किया है. इस पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए, फैसला सभी चार हिस्सा लेने वाली टीमों और एसीसी की सहमति से लिया गया है”

ये भी पढ़े: Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र, बन सकते है गेम चेंजर

श्रीलंका ने क्या बोला

Asia Cup

वही सुपर 4 का हिस्सा श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भी ट्वीट कर स्तिथि को स्पष्ट किया. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा “सुपर 11 एशिया कप सुपर-4 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे 4 टीमों के सभी सदस्य के परामर्श से लिया गया है.”

गौरतलब हो के दोनो टीम के बीच पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेला गया था जिसमे भारत ने पहला इनिंग खेला था. और बारिश के कारण दूसरा इनिंग शुरू नही हो पाया था और मैच को रद्द कर दिया गया था. वही दोनो ही टीमों को एक एक अंक दे दिया गया था. अब इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे है. और भारत पाक के इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version