Site icon Bloggistan

Asia Cup: पाकिस्तान की हुई शर्मनाक हार, भारत के गेंदबाज़ों के आगे हुए बल्लेबाज़ फुस्स

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला आज पूरा हुआ. दरअसल यह मुकाबला कल शुरू हुआ था लेकिन बारिश ने इस मुकाबले में दखल डाल दी थी. जिसके बाद इस मुकाबले को आज यानी रिजर्व डे के दिन खेला गया. वही इस मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की है. भारत ने 228 रनों से जीत दर्ज की है. इसमें भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही बैटिंग ऑर्डर में भारत के टॉप और बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की.

कैसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी

Asia Cup

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और बुमराह के हाथों पाकिस्तान को पहला झटका लगा. बुमराह की गेंद पर इमाम उल हक ने शुभमन गिल को कैच थमा दिया. इस मुकाबले में इमाम उल हक ने केवल 9 रन बनाए तो वहीं पाकिस्तान के दूसरे ओपनर फखर जमा ने 27 रनों की पारी खेली. वही इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. बाबर महज 10 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. इस मुकाबले में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं छु पाया और 32 ओवर में 123 रन बनाकर पूरी पाकिस्तान की टीम ऑल आउट हो गई.

ये भी पढ़े:Asia Cup: श्रीलंका से आज भिड़ेगा भारत, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

कुलदीप ने किया शानदार प्रदर्शन

Asia Cup

वहीं भारत की गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया. कुलदीप ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. साथ ही हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के नाम एक-एक विकेट रहा. हालांकि मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को इस मुकाबले में कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी. आपको बता दे इस मुकाबले के साथ भारत को 2 अंक प्राप्त हुए. वहीं अगर भारत कल श्रीलंका को हरा देता है तो वह एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगा. कल श्रीलंका और भारत के बीच एशिया कप के सुपर 4 का चौथा मुकाबला खेला जाएगा यह मुकाबला कोलंबो में ही आयोजित होगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version