Asia Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले में बारिश ने एक बार फिर से दखल दे मैच को रद्द करवा दिया गया. दरअसल दोनों टीमों के बीच मैच शुरू हो गया था और भारत ने 24.1 ओवर में 147 रनों की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद फिर से बारिश शुरू हो गया. जिसके कारण मैच को दोबारा शुरू नहीं कराया गया, लेकिन इसके लिए एसीसी ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी दरअसल एसीसी ने पहले ही इन दोनों टीम के बीच रिजर्व डे का ऐलान कर दिया था.
बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे एशिया कप की सुपर 4 के मुकाबले में एक बार फिर से बारिश ने दस्तक दे डाली. पहली इनिंग का खेल चल ही रहा था तभी जोरदार बारिश शुरू हो गई, हालांकि बीच में बारिश रुक गई थी लेकिन ग्राउंड में कई जगह पानी जमा था. जिसके बाद उसे ग्राउंड स्टाफ ने हटाने के कई प्रयास किए लेकिन जब तक पानी पूरे ग्राउंड से खत्म हो पता तभी फिर बारिश ने अपनी दस्तक दे डाली. ऐसे में ग्राउंड फिर से पूरा गीला हो गया इसके बाद अंपायर्स ने मैच को रिजर्व डे में कंटिन्यू करने का फैसला किया.
कल फिर से शुरू होगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच अब यह मुकाबला कल रिजर्व डे के दिन इसी मुकाम से शुरू होगा. भारत फिर से अपनी बल्लेबाजी शुरू करेगा यह मुकाबला इसी ग्राउंड पर खेला जाएग. आपको बता दें कल भी बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है, ऐसा माना जा रहा है कि कल भी बारिश हो सकती है. हालांकि यह कोशिश रहेगी की मैच पूरा खेला जाए, लेकिन अगर ग्राउंड फिर से गिला रहा तो ऐसे में कुछ भी प्रयास काम नहीं आएंगे और दोनों के बीच यह मुकाबला रद्द हो जाएगा. आपको बता दें इससे पहले 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला रद्द हो चुका है ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे.