Site icon Bloggistan

Asia Cup: भारत और नेपाल के बीच मुकाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup: भारत और नेपाल के बीच आज 5वां एशिया कप का मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए काफी अहम है. आज जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह सीधा सुपर 4 में क्वालीफाई कर जायेगा. वही भारत का पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ था. 2 सितंबर को हुए इस मुकाबले को पहले इनिंग के बाद बारिश का कारण रद्द कर दिया गया था. वही नेपाल पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला भारी रनो के मार्जिन से हार चुका ऐसे में उसे इस मैच को किसी भी हाल में जीतना होगा.

क्या है मौसम का हाल

Asia Cup

वहीं अगर मौसम की बात करे तो बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आसमान पर बादल छाए रहेंगे और बारिश मैच को खराब कर सकता है. अगर तापमान की बात करे तो वह 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. अगर आपको याद हो तो पिछला मुकाबला भारत का बारिश ने खराब किया था जिसके कारण दोनो ही टीमों को 1-1 अंक मिले थे.

ये भी पढ़े:Asia Cup: इस पाकिस्तानी फैंस ने कोहली से किया प्यार का इज़हार, कहा पड़ोसी से हो गया है प्यार

जानें पिच रिपोर्ट

Asia Cup

अगर पिच की बात करे तो यह पिच बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनो के अनुकूल है. इस पिच पर शुरूआत में तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलती है. वही थोड़े समय बाद यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी अच्छी साबित होती है. वही स्पिनर को भी इस पिच पर काफी मदद मिलती है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी.

मैच प्रिडिक्शन

भारत और नेपाल पहली बार वनडे में आमने सामने है. दोनो ही टीमों के उपर काफी दबाओ है. जो भी टीम आज जीत हासिल करेगी वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जायेगी. वही एशिया कप में भारत का काफी अच्छा इतिहास रहा है. भारत के नाम सबसे बार कप जीतने का रिकॉर्ड है. वही नेपाल पहली बार इस मुकाबले में खेल रहा है. ऐसे में भारत के पास काफी पुराना अनुभव है. इस मैच में भारत का पड़ला भारी दिख रहा है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

नेपाल की संभावित प्लेइंग इलेवन

कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version