Asia Cup: एशिया कप 2023 में कल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का पांचवा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को शिकायत मिली. जिसके बाद वह एशिया कप के फाइनल से बाहर हो गई. वही इस हार के साथ ही अब पाकिस्तान की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल पाकिस्तान की टीम आईसीसी ओडीआई टीम रैंकिंग में नीचे चली गई है, वही भारतीय टीम ने इस रैंकिंग छलांग लगाई है. कल की हार के बाद इसे पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है
Asia Cup: भारत पंहुचा दूसरे स्थान पर
आपको बता दे आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान की टीम आईसीसी के ओडीआई रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान की टीम के पास 3102 पॉइंट्स मौजूद है, वहीं अगर रेटिंग्स की बात करें तो पाकिस्तान की रेटिंग 115 है. वहीं अगर भारत की बात करें तो भारत के पास 4516 पॉइंट्स हैं और 116 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़े:Asia Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भिड़त आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास सबसे ज्यादा रेटिंग है. ऑस्ट्रेलिया के पास 3061 पॉइंट्स और 118 रेटिंग मौजूद है. इसके बदौलत वह ओडीआई में नंबर वन पर बनी हुई है. वहीं चौथे और पांचवें स्थान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम ने कब्जा कर रखा है. ओडीआई रैंकिंग में इंग्लैंड चौथे वा न्यूज़ीलैंड पांचवें स्थान पर काबिज़ है.
Asia Cup: कैसा रहा कल का मुकाबला
वही आपको बता दें पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कल करो या मरो वाला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली. श्रीलंका की टीम ने अंतिम गेंद पर यह मुकाबला अपने नाम किया. दोनों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 252 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर यह मुकाबला दो विकेट से अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए इस मैच में मेंडिस ने जबर्दस्त पारी खेली, मेंडिस ने 87 गेंद पर 91 रन की पारी खेली.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें