Asia Cup: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला कल यानी 17 सितंबर को खेला जाएगा. 30 अगस्त से शुरू हुए इस मुकाबले का अंतिम मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार ठीक 3:00 बजे शुरू होगा. वही इस मुकाबले से पहले श्रीलंका की टीम को एक बड़ा झटका लगा है, दरअसल श्रीलंका के घातक गेंदबाज महीश तीक्ष्णा एशिया कप से बाहर हो गए हैं, ऐसे में वह कल का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
यह खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
महीश तीक्ष्णा श्रीलंका के घातक गेंदबाज़ों में से एक हैं. उन्होंने अपने गेंद से कई बल्लेबाजों की कमर तोड़ी है. वही चोट के कारण वह अब एशिया कप से बाहर हो गए हैं. यानी के कल भारत पाक श्रीलंका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं श्रीलंका की लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है. डिफेंडिंग चेंपियन श्रीलंका कल भारत के सामने मैदान में उतरेगी, जिसको लेकर दोनों ही टीमें काफी तैयारियां कर रही हैं.
ये भी पढ़े : Asia Cup: बांग्लादेश ने भारत के सामने खड़ा किया पहाड़ जैसा लक्ष्य, कप्तान शाकिब ने खेली तूफानी पारी
कुछ ऐसा रहा Asia Cup में भारत और श्रीलंका का सफर
आपको बता दे एशिया कप की सुपर 4 में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था. जिसके बाद वह एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई कर गई थी. हालांकि श्रीलंका की टीम भारत से मुकाबला हार गई थी, लेकिन वह मुकाबला काफी दिलचस्प रहा था. अब एक बार फिर से उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका और भारत के बीच कल फाइनल का मुकाबला टक्कर का होने वाला है.
वही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 4 पॉइंट्स के साथ एशिया कप के फाइनल में पहले ही क्वालीफाई कर गई थी. भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को मात देकर एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई किया था. हालांकि यह टीम कल बांग्लादेश से अपना मुकाबला हार गई थी, लेकिन यह महज़ एक औपचारिक मुकाबला था. इस मुकाबले से भारत पर कोई खास असर नहीं पड़ा. अब देखने वाली बात होगी कि क्या श्रीलंका फिर एक बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करती है या फिर भारत फिर से नया इतिहास रचती है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें