Site icon Bloggistan

Asia Cup: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी मात, इमाम उल हक ने खेली शानदार पारी

Asia Cup

Asia Cup

Asia Cup: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का मुकाबला शनिवार को खेला गया. यह मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में हुआ. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की ओपनिंग बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं पाकिस्तान के इमाम उल हक ने जबरदस्त रन बनाए. हालांकि इस मैच में कप्तान बाबर आजम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और बहुत सस्ते में पवेलियन लौट गए.

इमाम उल हक़ ने खेली शानदार पारी

Asia Cup

सुपर 4 के इस महा मुकाबले को पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान ने 39.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और टीम को जीत दिला दी. ओपनर इमाम उल हक ने 84 गेंदों पर 78 रन बनाए. वही विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 79 गेंदों पर 63 बना टीम को जीत दिलाई. वही पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां को शोरीफूल इस्लाम ने पवेलियन भेज दिया था. फखर जमां ने 31 गेंदों पर 20 बनाएं और वापस पवेलियन लौट गए. वही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. बाबर आजम ने 22 गेंदों पर 17 बनाएं और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथों बोल्ड हो गए.

ये भी पढे़ : ICC World Cup: इन खिलाड़ियों को अभी भी मिल सकती है विश्व कप में जगह, जानें कैसे हो सकते है शामिल

भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान

Asia Cup

पकिस्तान ने एशिया कप के साथ ही एशिया कप के सुपर 4 की भी शुरुआत धमाकेदार की है. दरअसल 30 अगस्त को जब एशिया कप शुरू हुआ था तब पाकिस्तान ने नेपाल को 200 से अधिक रनों से हराया था और जबरदस्त जीत दर्ज की थी. वही अब सुपर 4 के मुकाबले में भी पाकिस्तान ने बांग्लादेश को भारी शिकस्त दी है. अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला श्रीलंका और भारत से होने वाला है. पाकिस्तान भारत से 10 सितंबर को भिड़ेगा इसके लिए सभी फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. दरअसल भारत और पाक का पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.अब फैंस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version