Asia Cup: सभी क्रिकेट प्रेमियों की नज़र एशिया कप के तीसरे मुकाबले पर टिकी है. यह मुकाबला 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समय अनुसार 3:00 बजे शुरु होगा. वही पाकिस्तान ने एशिया कप का अपना पहला मुकाबला 200 से अधिक रनों से जीता है. भारत के लिए एशिया कप का पहला मुकाबला होगा. ऐसे में दोनों टीमों के ऊपर जबरदस्त दबाव रहने वाला है. वही दोनों ही टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके परफॉर्मेंस पर सब की नजर टिकने वाली है. इस सूची में विराट कोहली, बाबर आजम समेत कई भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल है.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली पर सब की नजर रहने वाली है. दरअसल विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वही इस साल कोहली जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. वह 50 की औसत से रन बना रहे हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर भी विराज कोहली का बल्ला चला था. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या एशिया कप में विराट कोहली धुआंधार पारी खेलते हैं या फिर पाकिस्तान के तेज तर्रार गेंदबाजों के हाथों शिकस्त खा जाते हैं.
बाबर आज़म
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा था. वही बाबर आजम लंबे शॉट लगाने के लिए काफी मशहूर माने जाते हैं. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की नज़र पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर टिकने वाली है. बाबर आजम अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं पिछले मुकाबले में उन्होंने 151 रनों की शानदार पारी खेली थी.
ये भी पढ़े :Asia Cup: धोनी के छात्र ने एशिया कप में किया कमाल, सब ने कहा दूसरा मलिंगा
रोहित शर्मा
इस सूची में भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. रोहित पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छे लय में दिख रहे हैं. भारत के लिए ओपनिंग करने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 16 वनडे मैचों में 51.42 के औसत से 720 रनो की शानदार पारी खेली है. वही इस पारी में 6 अर्धशतक वह 2 शतक शामिल है.
शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान की तेज़ तर्रार गेंदबाज शहीन अफ़रीदी भी इस सूची में शामिल है. शाहीन नई गेंद से भारतीय खिलाड़ियों को परेशान कर सकते हैं. नेपाल से साथ खेले गए पिछले मुकाबले में शाहीन ने नई गेंद से दो विकेट झटके थे. ऐसे में शाहीन का फॉर्म में रहना भारतीय टीम के लिए खतरा बताया जा रहा है.
जसप्रीत बुमराह
अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाजी और यॉर्कर के लिए मशहूर जसप्रीत बुमराह भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए आफत बन सकते हैं. हाल ही में बुमराह आयरलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करके लौटे हैं. जहां उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से भी नवाजा गया था. गौरतलब कि करीब 1 साल बाद बुमराह ने भारतीय टीम में वापसी की है. ऐसे में बुमराह अच्छे लय में दिख रहे हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें