Home Blog Page 61

शादी से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, ग्लोइंग देखते ही सालियां भी हो जाएंगी दीवानी

Face Glowing Tips: खूबसूरत दिखना सभी को अच्छा लगता है. लड़के हों या लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर कई तरह के महंगे-महंगे कॉस्मेटिक और क्रीम का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन कुछ समय तक गोरा रहने के बाद चेहरा फिर से पहले जैसा हो जाता है. शादियों के समय लड़के हों या लड़कियां चेहरे की चमक के लिए हजारों रुपए मेकअप किट पर खर्च कर देते हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में जिनके इस्तेमाल से चेहरे पर लंबे समय तक शानदार चमक बरकरार रह सकती है.

Face Glowing

बेसन, चंदन, हल्दी और दूध से तैयार करें फेस मास्क

चेहरे की चमक को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए बेसन, चंदन, हल्दी और दूध को एक साथ मिलकर फेस मास्क तैयार किया जाता है. चेहरे पर फेस मास्क को अप्लाई करने के बाद एक-दो घंटे के लिए छोड़ दें और बाद में ठंडा पानी से धो लें. फेस मास्क तैयार करते समय दूध के जगह पानी और गुलाब जल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

चुकंदर से तैयार करें फेस मास्क

सदियों से पहले चेहरे पर शानदार ग्लोइंग पाने के लिए चुकंदर से तैयार किया गया फेस मास्क बेहद ही असरदार होता है. चुकंदर के फेस मास्क को तैयार करने के लिए उसे अच्छे से चलकर मिक्सी की सहायता से पीस लेना चाहिए. अच्छे से पीसने के बाद उसमें हल्का गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए. अप्लाई करने के घंटे बाद हल्के ठंडे पानी से चेहरे को धो लेना चाहिए. शादी में जाने के 10 दिन पहले से एक-दो दिन अंतराल पर चुकंदर के फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में बढ़ सकती हैं आई ड्राईनेस की समस्या, ऐसे करें बचाव

चेहरे की चमक के लिए असरदार है दही

दही में कई तरह के एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो चेहरे की चमक के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. सर्दी हो या गर्मी चेहरे की चमक को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए दही को फेस पर लगाकर 15/20 मिनट के लिए छोड़ देना चाहिए. दही को फेस पर अप्लाई करने से पहले नींबू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

कहीं कोई पढ़ तो नहीं रहा आपका पर्सनल WhatsApp मैसेज, ऐसे मिनटों में लगाएं पता

0

WhatsApp chat safety feature: व्हाट्सएप आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफार्म है. जहां से लोग हर सुबह, दोपहर, शाम, रात अपने परिवार के लोगों के अलावा दोस्तों के साथ मैसेज और वीडियो ऑडियो कॉल के माध्यम से बातचीत करते हैं.

WhatsApp

अब इतना बड़ा यूजर बेस होने के कारण कंपनी भी अपने यूजर्स का पूरा ध्यान रखते हुए उनके सेफ्टी के लिए समय-समय पर नए फीचर अपडेट करती रहती है. हालांकि, आज के समय में लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिकार बनाकर उनके पर्सनल डीटेल्स चुराकर ब्लैकमेल किया जा रहा है.

लेकिन आज हम आपको आपके व्हाट्सएप को लेकर एक चेतावनी देने वाले हैं क्योंकि कोई दूसरा भी आपके व्हाट्सएप चैट को पढ़ रहा है. लेकिन आपको उस बात की जानकारी नहीं है और जब तक उस बात की जानकारी आप तक पहुंचेगी तब तक आपके साथ बहुत बड़ा गेम हो चुका होगा. तो आइए इस बारे में जानते है..

कई डिवाइस पर करते हैं कनेक्ट

व्हाट्सएप को लोग अपने स्मार्टफोन के अलावा कई अलग-अलग डिवाइस में भी कनेक्ट कर सकते हैं. क्योंकि कंपनी ने ऐसा फीचर रोल आउट कर दिया है. लेकिन इस फीचर के साथ-साथ लोगों के कुछ पर्सनल इनफॉरमेशन भी दूसरे व्यक्ति के डिवाइस में कनेक्ट हो जाते हैं. जो लॉग आउट न करने पर उनके ही डिवाइस में पड़े रहते हैं.

ये भी पढ़ें: बिना ATM Card निकाल सकते हैं कैश, जानें कैसे

रखें इन बातों का ख्याल

  • अगर आपकी स्मार्टफोन में मौजूद व्हाट्सएप ऐप में किसी भी व्यक्ति द्वारा भेजे गए मैसेज को पहले से ही ब्लूटूथ यानी सीन दिखाई देता है तो आप समझ जाए कि आपका मैसेज कोई दूसरा व्यक्ति देख रहा है.
  • इसकी सबसे बड़ी गलती है जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के डिवाइस में अपना व्हाट्सएप लॉग इन करते हैं तो वहां से उसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं.
  • हालांकि, इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को Linked के ऑप्शन पर जाकर कनेक्ट करना होता है.

ऐसे करें बचाव

  • जब कभी भी आपको लगे कि आपका व्हाट्सएप पर आने वाला मैसेज या चैट कोई दूसरा व्यक्ति सेन कर रहा है तो उसके लिए आप..
  • आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कर राइट साइड में तीन डॉट के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको Linked Device का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप देख सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप से कितने अकाउंट लॉगिन है और आप उसे लॉग आउट भी कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

521L का बूट स्पेस, 20KM की माइलेज के साथ आती है ये सेडान कार, लाजवाब फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश

0

Skoda Slavia : क्या आपकी भी बजट 10 लाख रुपए के ऊपर है? अगर हां तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपके लिए एक ऐसी गाड़ी का डिटेल लेकर आएंगे जिसे जानने के बाद आप इसे खरीदने से मना ही नहीं कर सकते. जी हां! हम बात कर रहे हैं Skoda Slavia की.

Skoda Slavia कंपनी की पॉपुलर सेडान कार है. जिसकी कीमत 10.89 लाख रुपए से शुरू होती है और ये Hyundai Verna जैसी कारों को टक्कर देती है. वहीं, ये आपको पांच रंगों में मिलेगी. तो चलिए बिना देर किए इसके फीचर्स और माइलेज डिटेल हैं.

ये भी पढ़ें: OMG! ₹4 लाख से भी कम कीमत में मिल रही Hyundai Verna, अभी तक की सबसे बेस्ट डील होगा ये

लाजवाब फीचर्स के साथ आती है Skoda Slavia

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अपने इस सेडान कार में 10 इंच का टचस्क्रीन, 10 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले, क्रूज कंट्रोल, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे लाजवाब फीचर्स दिए गए हैं.

देती है 20KM का माइलेज

आपको ये मालूम होना चाहिए कि ये 4 वेरिएंट में आती है जोकि 18.41 – 20kmpl का रेंज ऑफर करती है. वहीं, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10.89 लाख है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 19.12 रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

सर्दी में कंबल की ड्राय क्लीनिंग पर नहीं खर्च करें पैसा,इस तरीके से करें झटपट साफ

0

Dry Cleaning: ठंडी का मौसम आ गया है। ठंडी के आते ही लोग अपने ठंड के कपड़े निकालने लगते हैं। देश के कई राज्यों में ठंडक ने अपने असर दिखाने लगी है। ठंडक को देखते हुए लोग गर्म कपड़े और कंबल का उपयोग करने लगे हैं। कुछ लोगो कंबल को धूप दिखा देंगे तो काम हो जाएगा और कई लोगों को इसे बाहर ड्राय क्लीनिंग के लिए देना पड़ेगा। कुछ कंबल ऐसे होते हैं जो 800, 1000 या 1500 रुपये तक में भी मिल जाते हैं। ऐसे कंबल में हर साल ड्रॉय क्लीनिंग के लिए 300 रुपये से 500 रुपये खर्च करना काफी महंगा पड़ जाता है।

सोचिए अगर तीन-चार साल लगातार ड्राय क्लीनिंग के लिए 500 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं तो कंबल के दाम से ज्यादा ड्रॉय क्लीनिंग पर ही खर्च हो जा रहा है। ऐसे में कुछ लोगों के मन में ये सवाल आता है कि कंबल को घर पर वाशिंग मशीन में ही धो लिया जाए तो कैसा रहेगा।

ये भी पढ़ें: बिना ATM Card निकाल सकते हैं कैश, जानें कैसे


आप कंबल को वॉशिंग मशीन में तभी धो सकते हैं जब उसके केयर लेबल पर लिखा हो कि ऐसा करना सही होगा। कुछ मटिरियल को मशीन में नहीं धोना चाहिए और उन्हें ड्राई-क्लीन ही कराना चाहिए। अगर आप कंफ्यूज़ हैं कि अपने कंबल की देखभाल कैसे करें, तो इसे धोने से पहले मैनुफैक्चर इंस्ट्रक्शन को यह खबर आपको मदद करेगी।
अगर आप भी अपने कंबल को मशीन वाश करना चाहते हैं तो सबसे पहले चेक करें कि आपकी वाशिंग मशीन कितनी कपैसिटी के साथ आती है। जैसे कि आपकी वाशिंग मशीन अगर 7kg की है, और ऐसे में आपका कंबल 7 किलो या उससे कम है तो उसे वाशिंग मशीन में डाल दें और उसके बाद Gentle प्रोग्राम पर सेट कर दें। हो सकता है आपके वाशिंग मशीन में ये Delicates के नाम से हो।
कंबल को वाशिंग मशीन में वाश कर रहे हैं तो ड्राय करने से पहले इसे दो-तीन बार इसे ऊपर-नीचे कर दें, जिससे कि ये एक जगह पर इकट्ठा न हो।

कभी न करें ये गलती


वाशिंग मशीन में कपड़े साफ करते समय कभी भी गर्म पानी का उपयोग न करें। इससे कंबल के रोएं खराब हो सकते हैं। इसलिए वाशिंग के लिए हमेशा ठंडे या हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल ही करना चाहिए।
वाशिंग मशीन में कंबल धोने के समय वाशिंग मशीन में कभी भी ब्लीच, विनेगर या कोई क्लीनिंग प्रोडक्ट न डालें। ध्यान देने वाली बात ये है कि हर कंबल का मटिरियल अलग होता है, इसलिए महंगे कंबल को वाशिंग मशीन में डालने से पहले इंस्ट्रक्शन को ज़रूर पढ़ लें, ताकि वह खराब न हो जाएं।

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सर्दियों में बढ़ सकती हैं आई ड्राईनेस की समस्या, ऐसे करें बचाव

Eye Dryness in Winter: ठंड के कारण शरीर में कई तरह के पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिससे स्किन ड्राईनेस के साथ-साथ आई ड्राइनेस की समस्या भी बढ़ जाती है. आई ड्राईनेस की समस्या बढ़ते ही आंखों में सूजन,जलन और किरकिरापन की समस्या बढ़ जाती है. हालांकि डाइट में कुछ खास तरह के पोषक तत्वों के सेवन से आई ड्राइनेस की समस्या को खत्म किया जा सकता है. आइए जानते हैं…

इन कारणों से बढ़ता है आई ड्राइनेस का खतरा

गलत खानपान और लाइफस्टाइल के कारण शरीर में कई तरह के पोषक तत्व की कमी से आई ड्राइनेस की समस्या बढ़ने लगती है. हालांकि कई बार लंबे समय तक मोबाइल, टीवी और लैपटॉप के इस्तेमाल से भी आई ड्राइनेस की समस्या बढ़ जाती है. आई ड्राइनेस की समस्या से बचने के लिए चश्मा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आई ड्राइनेस से बचने के लिए खाएं ये चीजें

आई ड्राइनेस से बचने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन किया जा सकता है. हरी-साग सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट्स, फल और कई तरह के ड्राई फ्रूट्स के सेवन से आई ड्राइनेस की समस्या को खत्म किया जा सकता है. अत्यधिक मात्रा में पेय पदार्थ के सेवन से भी आई ड्राइनेस की समस्या खत्म होती है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में ग़लत खान-पान बढ़ा देगी आपकी मुसीबत, पेट की चर्बी से हो जाएंगे परेशान, पढ़ें बचाव

आई ड्राइनेस के दौरान बढ़ जाती है ये समस्याएं

  • आंखों में तेज जलन
  • धुंधला दिखना
  • आंखों में खुजली
  • आंखों का लाल होना
  • आंखों से पानी आना

आई ड्राइनेस की समस्या से ऐसे करें बचाव

  • अत्यधिक प्रदूषित वाले इलाकों में जाने से बचें.
  • प्रदूषण इलाकों में जाने से पहले चश्मा जरूर पहनें.
  • लैपटॉप, मोबाइल या टीवी के उपयोग के दौरान हल्का ब्रेक जरूर लें.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Phonepe, Google pay नहीं इन ऐप से करें मोबाइल रिचार्ज, नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

0

Free Recharge Apps: अब लोगों के हाथों में स्मार्टफोन है और उस स्मार्टफोन में इंटरनेट होना बेहद जरूरी हो गया है. इंटरनेट के अलावा कॉलिंग भी लोग उसी स्मार्टफोन से करते हैं. जाहिर सी बात है किसी भी कंपनी के सिम कार्ड को कंटिन्यू रखने के लिए दी गई वैलिडिटी खत्म होने के बाद रिचार्ज प्लान दोबारा से एक्टिव करना होता है. जिसके लिए मार्केट में तमाम तरह के ऑनलाइन पेमेंट ऐप Google pay, Phonepe, Payment लोगों के बीच बने हुए हैं.

लेकिन अब ये ऑनलाइन पेमेंट ऐप Google pay, Phonepe, Payment किसी भी कंपनी के रिचार्ज प्लान को एक्टिव करने के लिए एक्स्ट्रा चार्ज वसूल रहे हैं. हालांकि, यह चार्ज उतना अधिक नहीं है. लेकिन छोटे से छोटे प्लेन से लेकर बड़े प्लान को एक्टिव करने के लिए लोगों को 1 , 2 और 3 रुपए का भुगतान करना पड़ रहा है. वहीं अब आपको इस एक्स्ट्रा चार्ज से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ ऐप लेकर आए हैं. जहां से आप बिल्कुल फ्री में अपना रिचार्ज स्मार्टफोन, रेलवे टिकट बुकिंग, डिश टीवी रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बिना ATM Card निकाल सकते हैं कैश, जानें कैसे

Mobikwik App का करें यूज

आप इन ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म का इस्तेमाल न कर इस Mobikwik App का यूज किसी भी तरह के पेमेंट से लेकर रिचार्ज प्लान के लिए करते हैं. तो आपके यहां से कैशबैक भी मिलेगा और आपसे एक रुपए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा. यह एक भारतीय ऐप है जो लोगों के बीच लंबे समय से अपनी सेवा दे रहा है और यह 100% सुरक्षित माना जाता है.

Free Charge एक बढ़िया ऑप्शन

फ्रीचार्ज इंडिया में लंबे समय से चल रहा है एक पॉपुलर ऐप है. जिसका इस्तेमाल लोग रिचार्ज स्मार्टफोन, रेलवे टिकट बुकिंग, डिश टीवी रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने के लिए करते हैं. अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते है तो यहां से बिलकुल फ्री किसी तरह का पेमेंट कर सकते है. इन्हें आप आसानी से play store से डाउनलोड कर सकते है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

TCS को अमेरिका का बड़ा झटका,जानें क्यों मांगे 21 करोड़ डॉलर

0

TCS: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। टीसीएस से अमेरिका की एक जूरी ने कंपनी को 21 करोड़ डॉलर यानी लगभग 17,50,01,08,500 रुपये मांग लिए हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी पर आरोप है कि उसने अपना सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म TCS Bancs को डेवलप करने के लिए अमेरिका की आईटी सर्विसेज कंपनी डीएक्ससी (DXC) के सोर्स कोड का दुरुपयोग किया है। DXC को पहले CSC के नाम से जाना जाता था। इसी को लेकर अमेरिकी कंपनी जूरी ने कहा कि टीसीएस ने सीएससी के प्रोप्राइटरी प्लेटफॉर्म में सेंध लगाकर ट्रेड सीक्रेट को एक्सेस किया था।

टीसीएस को अमेरिका में यह दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भी कंपनी को 14 करोड़ डॉलर का भुगतान करने को कहा था। इस मामले में कंपनी पर यह आरोप लगे थे कि कंपनी ने ऑथराइजेशन के बिना एपिक सिस्टम्स के वेब पोर्टल को एक्सेस किया था। इस बारे में कमेंट के लिए जब टीओआई ने टीसीएस से संपर्क किया तो कंपनी ने कहा कि वह जूरी के फैसले से सहमत नहीं है। इस मामले का फैसला अब कोर्ट में होगा जिनसे सभी पक्षों से और जानकारी मांगी है। कंपनी इस मामले में अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेगी।

ये भी पढ़ें: Gold Price: आसमान पर पहुंचे सोने के दाम,पिछले 6 महीने के तोड़े सारे रिकार्ड

हाथ से फिसली डील

VantageOne and DXC Wealth Management Accelerator इंश्योरेंस फंक्शस को मैनेज करती हैं। इसका एक और प्लेटफॉर्म Cyberlife अपने क्लाएंट मनी सर्विसेज के लिए लाइफ और एन्युटी प्रॉडक्ट्स को लिए रियल टाइम सिस्टम सपोर्ट देता है। मनी सर्विसेज अमेरिका की इंश्योरेंस कंपनी ट्रांसअमेरिका की सहयोगी कंपनी है। 2018 में टीसीएस को ट्रांसअमेरिका से 2.5 अरब डॉलर की डील मिली थी। लेकिन इस साल जून में ट्रांसअमेरिका ने टीसीएस के साथ दो अरब डॉलर की डील समाप्त कर दी है। बता दें कि कंपनी ने मैक्रोइकॉनमिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए ऐसा किया।

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

धोनी ने इस स्टार्टअप में लगाया पैसा, जानिए कंपनी कितनी करती है कमाई

0

MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से एक नये स्टार्टअप में पैसा लगाया है। इस बार धोनी ने फिटनेस स्टार्टअप तगड़ा रहो में निवेश किए हैं। इससे पहले धोनी रिगी, शाका हैरी, गरुड़ एयरोस्‍पेस और होमलेन जैसी कई कंपनियों में निवेश कर चुके हैं। तगड़ा रहो में माही ने कितना पैसा लगाया है और कितनी हिस्सेदारी खरीदी है, इस बात का खुलासा न कंपनी ने किया है और न ही इस बारे में कोई जानकारी महेंद्र सिंह धोनी ने दी है।

तगड़ा रहो, एक फिटनेस स्टार्टअप है। इसकी शुरुआत साल 2020 में ऋषभ मल्होत्रा ने की है। यह फिटनेस स्टार्टअप परंपरागत भारतीय एक्‍सरसाइज इक्विपमेंट मॉडर्न ट्रेनिंग एप्लिकेशन के साथ मुहैया कराता है। इनमें गदा, मुदगर, वज्र और सुमतोला आदि शामिल हैं। यह स्टार्टअप अपनी वेबसाइट के जरिए ट्रेनिंग इक्विपमेंट भी बेचता है।

बेंगलुरु में है ट्रेनिंग सेंटर

कंपनी का बेंगलुरु में एक ट्रेनिंग सेंटर भी है जिसे डगआउट कहा जाता है। डगआउट में कई लोगों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के साथ-साथ इसमें बहुत सारे गेम्स होते हैं। अगले महीने यह स्टार्टअप महाराष्ट्र में अपना पहला डगआउट खोलने की तैयारी कर रहा है। अगले साल तक यह कंपनी 4-5 राज्यों तक अपना बिजनेस फैलाने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें: Gold Price: आसमान पर पहुंचे सोने के दाम,पिछले 6 महीने के तोड़े सारे रिकार्ड

पैसा लगाकर धोनी खुश


इस स्टार्टअप में निवेश पर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि मैं उन स्टार्टअप्स और घरेलू ब्रांड्स में निवेश करने में भरोसा करता हूं। तगड़ा रहो मेरे लिए बहुत ही दिलचस्प है। यह इनोवेशन के साथ उस वर्कआउट को सामने लाने की कोशिश कर रहा है, जिसे लोग भूल चुके हैं। इस फिटनेस स्टार्टअप के प्रोग्राम एथलीट्स के लिए बहुते फायदेमंद साबित होंगे और उन्हें चोट से भी बचाएंगे।

ये है कंपनी की योजना

तगड़े रहो के फाउंडर ऋषभ का कहना है कि उनका मकसद कंपनी के ट्रेनिंग डगआउट्स को पूरे देश में फैलाना और फिर इसे विदेशों तक विस्‍तार देना है। उनकी कोशिश है कि इंडियन फिटनेस की इस प्रैक्टिस को पूरी दुनिया में फैलाया जाए।

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बुध ग्रह को लेकर नासा ने किया चौकाने वाला खुलासा, जानिए पूरी खबर

0

Mercury Planet: बुध ग्रह को लेकर यह माना जाता है कि सूरज के सबसे पास होने के कारण इस ग्रह पर गर्मी काफी ज्यादा होगी। लेकिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बुध ग्रह को लेकर हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। अब नासा ने दावा किया है कि बुध ग्रह पर जीवन की संभावना है। नासा का ये दावा उसकी हाल ही में की गई एक बड़ी खोज पर आधारित है। आइए जानते हैं ये पूरा मामला।

नमक वाले ग्लेशियर मिले

नासा के सोलर सिस्टम वर्किंग के तहत बुध ग्रह को लेकर अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ग्रह के ध्रुवीय क्षेत्रों में नमक से बने ग्लेशियरों के अस्तित्व के सबूत मिले हैं। उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि ये ग्लेशियर जीवन को बनाए रख सकते हैं। ये ग्लेशियर ध्रुवीय क्षेत्रों के नीचे कई मील तक मौजूद हो सकते हैं, जिनमें रहने योग्य स्थान हो सकते हैं। ये पृथ्वी के वातावरण से मिलता-जुलता है।

ये भी पढ़ें:Indian Railways: अब इस रूट पर भी दौड़ेगी वंदे भारत,इस स्टेशन के यात्री भी कर सकेंगे सफर

क्या फायदा होगा

यदि वैज्ञानिकों की ये ग्लेशियरों की खोज सही निकलती है तो खगोल विज्ञान, ब्रह्मांड में जीवन के अध्ययन में एक नई सीमा खुल सकती है। इससे ये संकेत भी मिलेगी कि सौर मंडल के चरम वातावरण में जीवन मौजूद हो सकता है। यह आकाशगंगा में खोजे जा रहे बुध जैसे ग्रहों को भी संभावित रूप से रहने योग्य बनाता है। अब तक यही माना जाता था कि सूरज के काफी पास होने के कारण यहां जीवन संभव नहीं है।

पृथ्वी से अलग हैं ग्लेशियर

नासा के वैज्ञानिकों का दावा है कि बुध पर मौजूद माने जाने वाले ग्लेशियर पृथ्वी जैसे नहीं हैं। ऐसा माना जाता है कि इनकी उत्पत्ति नमक के प्रवाह से हुई है और यह बुध की सतह के काफी नीचे से आते हैं। ऐसे ग्लेशियर्स केवल क्षुद्रग्रह के हमलों से ही प्रकट होते हैं। आपको बता दें कि, पृथ्वी पर नमक के कंपाउंड मृत क्षेत्रों (डेड जोन) में रहने योग्य स्थान बना सकते हैं।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

जानें क्यों पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’, इस भारतीय ने भी भरी सहमति

0

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का खिताबी मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा खुश पाकिस्तान के लोग हुए थे. वहीं अब इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम ने इस को लेकर कहा ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ वहीं वसीम का साथ दिया भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने.

वसीम अकरम ने क्या कहा

वहीं विश्वकप में भारत की हार के बाद वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स कीड़ा के एक कार्यक्रम में कहा “आपको निराश नहीं होना चाहिए, कोई बात नहीं एक बुरा दिन था, लेकिन आपने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है, और अभी भी एक बेस्ट टीम हैं. इस चीज को याद रखें. हम खुद 1999 में इस फेज़ से गुज़र चुके हैं, उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन हम न्यूज़पेपर नहीं पढ़ते थे, टीवी नहीं देखते थे, लेकिन आज के दौर में सोशल मीडिया से दूर रहना बहुत मुश्किल है, और ये इंडिया-पाकिस्तान के लोग जो लोग एक-दूसरे की हार देखकर जैसे जश्न मनाते हैं, उसे देखकर मुझे सिर्फ एक उदाहरण याद आता है कि, बेगानों की शादी में अबदुल्ला दीवाना.”

ये भी पढे़ :आंखों पर चोट, नाक पर पट्टी, जानें Virat Kohli को हुआ क्या? तसवीर का सच आया सामने

क्या बोले गौतम गंभीर

वहीं वसीम की बात पर गंभीर बोले “अपनी जीत की खुशी मनाओ, दूसरों की हार से खुशी मनाने का कोई तुक नहीं बनता, चाहे वो इंडिया हो या पाकिस्तान. जब पाकिस्तान हारती है, तो हमारे यहां खुशी मनाते हैं, और जब इंडिया हारती है, तो पाकिस्तान में खुशी मनाते हैं. यह बहुत गलत बात है. मेरा मनाना है कि इस चीज को बदलने की बहुत जरूरत है, कम से कम खेल में तो बहुत जरूरी है.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें