Home Blog Page 363

14 सितंबर को आ रहा है इस कंपनी का IPO,इतनी हो सकती है प्रति शेयर कीमत,पढ़ें डिटेल 

0

इस समय भारतीय शेयर में बाजार में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पर जमकर दांव लगाया जा रहा है. इस समय निवेशक पिछले कुछ हफ्तों से आईपीओ पर खूब पैसा निवेश कर रहे हैं. इस समय एक और कंपनी का आईपीओ बाजार में दस्तक देने जा रहा है. आपको बता दें कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट और सर्विस प्रोवाइडर जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है. Zaggle Prepaid Ocean Services आईपीओ के जरिए 563 करोड़ रुपए जुटाने की है. इसमें फ्रेश इश्यू से 392 करोड़ रुपये जबकि प्रमोटर राज पी नारायणम और अन्य 9 शेयरधारकों द्वारा 1,04,49,816 इक्विटी शेयरों की बेचा जाएगा.

IPO
RUPEES

प्रति शेयर कीमत हो सकती है 164 रुपये 

आपको बता दें कि कंपनी ने अगस्त, 2023 में 164 रुपये प्रति शेयर की औसत से 98 करोड़ रुपये  का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया था. इसमें कुल 59.75 लाख मूल्य के इक्विटी शेयर शामिल थे. ऐसे में यदि प्रति शेयर की कीमत 164 रुपये तय की जाती है, तो इश्यू का साइज 563.38 करोड़ रुपये होगा. जिसमें फ्रेश इश्यू 392 करोड़ और OFS 171 करोड़ रुपए का हो सकता है. आपको बता दें कि कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 प्रतिशत शेयर्स रिजर्व रखें हैं. इन्वेस्टर्स के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले 14 सितंबर को खुलेगा.

ये भी पढ़े:Bank News: खुलवा रखे हैं कई बैंक खाते तो इस बात का रखें ध्यान,नहीं तो हो सकता है ये नुकसान

यह है कंपनी की योजना

आपको बता दें कि कंपनी आईपीओ से जुटाए गए 300 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल कस्टमर एग्जिबिशन और रिटेंशन के लिए करने वाली है. इसके अलावा कमानी टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर 40 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके साथ फ्रेश इश्यू के जरिए मिलने वाली रकम से कंपनी 17.08 करोड़ रुपये का कर्ज अदा करेगी. इसके अलावा बाकी बची रकम का इस्तेमाल कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphone में अब चुटकियों में होगी टाइपिंग,यह तरीका अपनाकर बार बार अंगुलियों पीटने से पा सकते हैं छुट्टी

0

Smartphone Tips: आजकल स्मार्टफोन में सारे काम टाइपिंग बदौलत ही किए जाते हैं. कई बार काम बड़ा होने पर इसमें कई बार अधिक समय भी लगता है. हालांकि, आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप काम मेहनत करते हुए आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन में गूगल कीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं, यह ट्रिक आपके काफी काम आ सकती है. आपको बता दें कि हम स्वाइप टाइपिंग के बारे में बात कर रहे हैं.

Smartphone
smartphone

स्वाइप टाइपिंग

आपको बता दें कि स्वाइप टाइपिंग में वर्ड टाइप करने के लिए खास तरीके का इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर टाइपिंग करने के यूजर्स को प्रत्येक लेटर पर अंगुली टैप करनी होती है. वहीं, स्वाइप टाइपिंग में यूजर को बिना अंगुली उठाए टाइपिंग करनी होती है. स्वाइप टाइपिंग करते समय अंगुली को एक लेटर को दूसरे लेटर तक ड्रग करना होता है. इसमें वर्ड टाइप करते समय जिन लेटर्स की जरूरत होती है, उन पर लाइंस ड्रॉ कर पहुंचा जाता है. इसमें स्पेस के लिए फिंगर उठाकर स्पेस दिया जाता है. 

ये भी पढ़े:iPhone 15 सीरीज की बढ़ सकती हैं कीमतें,खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो बचा लीजिए कुछ और दाम 

स्वाइप टाइपिंग को इस तरह करें इनेबल

आपको बता दें कि स्मार्टफोन में स्वाइप टाइपिंग का इस्तेमाल करने के लिए इसे इनेबल करना होता है. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले कीबोर्ड ओपन करना होगा. इसके बाद कीबोर्ड पर सेटिंग के आइकन को टैप करना होगा. इसके बाद यहां पर आपको ग्लाइड टाइपिंग के विकल्पनपर क्लिक करना होगा. इसके बाद इनेबल ग्लाइड टाइपिंग के टॉगल को ऑन कर आप स्वाइप टाइपिंग कर सकते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Asia Cup: रिजर्व डे पर भी नही शुरू हुआ मुकाबला, भारत-पाक मैच का जानें ताज़ा अपडेट

0

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप की सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. दरअसल या मुकाबला कल कोलंबो में शुरू हुआ था. लेकिन इस मुकाबले के बीच में बारिश ने अपनी दस्तक दे डाली थी. जिसके कारण मैच को रिजर्व डे यानी आज के दिन के लिए रखा गया था. लेकिन कोलंबो की हालात ठीक नहीं हो रहे हैं. लगातार बारिश अपनी दस्तक दे रही है जिसके कारण मैच में दखल पड़ रहा है. वही ताज़ा अपडेट के मुताबिक कोलंबो में फिर से बारिश हो रही है जिसके कारण मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया है.

नही शुरू हो पाया मुकाबला

Asia Cup
Asia Cup

कोलंबो में आज सुबह से ही तेज बारिश देखने को मिल रही है, जिसके कारण आज रिजर्व डे के दिन भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला समय पर शुरू नहीं हो पाया. दरअसल यह मुकाबले भारतीय समय अनुसार 3:00 बजे शुरू होना था, लेकिन फील्ड में पानी भरने के कारण इस मुकाबले में देरी आ रही है. गौरतलब हो कि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है. वही फैंस भी बारिश के कारण काफी मायूस दिख रहे हैं. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होता है. भारत और पाकिस्तान के बीच अगर आज भी मुकाबला नहीं हुआ तो यह फैंस के लिए एक काफी निराश करने वाली बात होगी.

ये भी पढ़े:Asia Cup: विराट और राहुल कि तूफानी पारी के आगे ढेर हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़, दोनों ने रच डाला नया इतिहास

मैच नही हुआ तो क्या होगा

Asia Cup
Asia Cup

वहीं आपको बता दे भारत और पाकिस्तान के बीच अगर आज भी मुकाबला नहीं होता है तो यह मुकाबला रद्द कर दिया जाएगा और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक प्राप्त होंगे. ऐसे में पाकिस्तान के पास सुपर 4 में कुल तीन अंक हो जाएंगे. दरअसल पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहले ही हरा दिया था. वहीं भारत के पास एक अंक होंगे और भारत को फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों को हराना होगा. गौरतलब हो कि इससे पहले 2 सितंबर को भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया गया था. दरअसल उस दिन भी बारिश ने दखल डाली थी जिसके कारण दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतुष्टि करनी पड़ी थी.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Asia Cup: क्यों हो रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने की बात, वजह जान आप भी सिर पकड़ लेंगे

0

Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला कल कोलंबो में खेला गया. लेकिन यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका. दरअसल इस मुकाबले में बारिश ने अपनी दस्तक दे दी जिसके कारण मैच को रिजर्व डे के लिए रखा गया यानी कि आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फिर से खेला जाएगा. वही इस मुकाबले के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के लिए yah रिजर्व डे महंगा साबित हो सकता है. साथ ही खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने की भी आशंका जताई जा रही है, दरअसल क्या है इसके पीछे की वजह आपको बताते हैं.

रोहित ने खेली थी शानदार पारी

Asia Cup
Asia Cup

कल कोलंबो में टॉस जीत पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारत ने 24.1 ओवर में 147 रन बनाकर 2 विकेट गवाए. इसके बाद से जोरदार बारिश शुरू हो गई जिसके कारण मैच को रोक दिया गया. हालांकि कुछ समय बीतने के बाद बारिश रुक गई थी लेकिन ग्राउंड पर पानी होने के कारण मैच को शुरू नहीं कराया गया. इसके साथ ही अंपायर्स ने यह मैच रिजर्व डे यानी आज के दिन खेले जाने का फैसला लिया. कल के इनिंग में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी की थी दोनों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था.

ये भी पढ़े:Asia Cup: विराट और राहुल कि तूफानी पारी के आगे ढेर हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़, दोनों ने रच डाला नया इतिहास

क्यों खिलाड़ी हो सकते है चोटिल

Asia Cup
Asia Cup

वही ऐसा माना जा रहा है कि रिजर्व डे भारत के लिए मुसीबत बन सकता है. दरअसल भारतीय टीम लगातार तीन दिनों तक मैच खेलेगी, भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेला जिसे बारिश के कारण रोक दिया गया. अब यह मुकाबला आज यानी सोमवार को होना तय पाया है. इसके बाद कल यानी मंगलवार को भारतीय टीम श्रीलंका से भिड़ेगी. लगातार भारतीय टीम तीन दिनों तक मैच खेलेगी. ऐसे मैं भारतीय टीम को आराम नहीं मिल पाएगा और आराम न मिलने के कारण खिलाड़ियों को इंजरी होने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं. गौरतलब हो के एशिया कप 2023 के बाद भारत को विश्व कप खेलना है. इस दौरान अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो भारत को इसका खमियाज़ा भरना पड़ सकता है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

6G को शुरू करने में भारत को मिला अमेरिका का साथ,हुआ ये बड़ा समझौता 

0

6G: भारत में इस समय 5G बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है और देश के कई शहरों में 5जी सेवा शुरू हो चुकी है. इस दौरान भारत सरकार ने 6जी नेटवर्क के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि जी20 समिट में भरा और अमेरिका के टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पार्टनरशिप हुई है. इस साझेदारी में यह निर्णय हुआ है कि भारत और अमेरिका 6जी टेक्नोलॉजी के लिए मिलकर काम करेंगे. इसके लिए भारत और अमेरिका के बीच एलायंस फॉर टेलीकम्युनिकेशंस इंडस्ट्री सॉल्यूशंस के नेक्स्ट जी एलायंस और भारत 6जी एलायंस ने साथ आने फैसला कर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.

6G
6G

क्या है Next G Alliance

आपको बता दें कि नेक्स्ट जी एलायंस 6जी ATIS द्वारा शुरू की गई है. नेक्स्ट जी एलायंस का उद्देश्य 6जी पर फोकस करना है. इसके साथ ही निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाले प्रयासों के के जरिए उत्तरी अमेरिका वायरलेस प्रौद्योगिकी को आगे ले जाना है. इस एलायंस में अमेरिका की कई कंपनियां सम्मिलित हैं. 

ये भी पढ़े:iPhone 15 सीरीज की बढ़ सकती हैं कीमतें,खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो बचा लीजिए कुछ और दाम 

ये है 6G का उद्देश

भारत 6G एलायंस का मुख्य उद्देश्य दूरसंचार उत्पाद और उसके समाधान के लिए रिसर्च, डिजाइन, विकास, निर्माण, सुरक्षा और अन्य पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना शामिल है. भारत और अमेरिका के बीच हुए समझौते वाले ज्ञापन पर एटीआईएस के अध्यक्ष और सीईओ सुसान मिलर और भारत 6G एलायंस के अध्यक्ष एनजी सुब्रमण्यम ने हस्ताक्षर किया.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

कम दाम में नेपाल दर्शन के लिए IRCTC लेकर आया शानदार प्लान,मिलेंगी ये जबरदस्त सुविधाएं  

0

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) अक्सर समय-समय पर कई सारे टूर पैकेज लेकर आता रहता है. हाल ही में आईआरसीटीसी ने नेपाल टूर के लिए शानदार और स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. ऐसे में अगर आप नेपाल यात्रा के इच्छुक हैं और नेपाल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह टूर पैकेज आपके लिए है. आइए जानते हैं इस स्पेशल टूर पैकेज के बारे में.

IRCTC
IRCTC

इस महीने नेपाल घूमने का मौका

अगर आप इस महीने में नेपाल घूमने के इच्छुक हैं, तो आईआरसीटीसी का यह शानदार प्लान आपके लिए काम हो सकता है. आपको बता दें कि इस पैकेज की शुरुआत कोच्चि से होगी और यह एक फ्लाइट टूर है. इस टूर में आपको फ्लाइट के जरिए कोच्चि से काठमांडू और वापसी में काठमांडू से कोच्चि की फ्लाइट मिलेगी. इस टूर पैकेज में आपको 2 रात के लिए और 3 रात के लिए काठमांडू में रुकने का अवसर मिलेगा. आपको बता दें कि यह नेपाल टूर पैकेज पूरे 6 दिन और 5 रात का है. टूर में आपको 5 ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी मिलेगी. इसके साथ ही आपको ट्रैवल के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़े:Indian Railways:अब खाड़ी देशों में भी दौड़ेंगी ट्रेनें, जानें सरकार को क्यों लेना पड़ा ये फैसला

इन जगहों का कर सकेंगे सैर

इस टूर पैकेज में आपको काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन, बौद्धनाथ स्तूप और अन्य ऐसी ही जगहों पर घूमने का शानदार अवसर मिलेगा. इस टूर पर आपको अकेले जाने पर आपको 59,610 रुपये, वहीं दो लोगों के जाने पर 50,460 रुपये और तीन लोगों के साथ जाने पर 50,320 रुपये प्रति व्यक्ति के डर से चार्ज लगेगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Delhi से जाना है लखनऊ,तो देखें इन 5 ट्रेनें को,बचेगा इतना समय

0

दिल्ली (Delhi) से लखनऊ के लिए हर रोज कई ट्रेनें चलाई जाती हैं. लोग अपने सुविधा के अनुसार हर ट्रेन को चुनते हैं. लेकिन आज हम आपको 5 ऐसी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनसे अगर आप सफर करेंगे आपका दिल खुश हो जाएगा. जो दिल्ली और लखनऊ की रूट की सबसे आरामदायक और सुविधाजनक ट्रेन मानी जाती हैं. इन ट्रेनों की टाइमिंग भी काफी बेहतर मानी जाती है. अगर आप इस रूट से सफर करने का प्लान बना रहें हैं तो इन ट्रेनों को देख सकते हैं.

• आनंद विहार गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस

यह ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रात 8:00 बजे रवाना होती है और अगले दिन लखनऊ 2:40 बजे पहुंच जाती है. यानी कुल मिलाकर 14 घंटा 40 मिनट का समय लेकर आपको आरामदायक सफर के साथ पहुंचा देती है. इस ट्रेन से सफर करने के लिए आप मंगलवार बुधवार और शुक्रवार को जा सकते हैं.

• आनंद विहार लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस

यह ट्रेन बाकी सभी ट्रेनों के मुकाबले काफी सुविधाजनक और कम समय में लखनऊ पहुंचने वाली ट्रेन है. अगर आप डबल डेकर ट्रेन का आनंद उठाना चाहते हैं तो इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं. एक तो इस ट्रेन का स्टॉपेज कम है और दूसरी बात केवल 9 घंटे के समय में सफर पूरा कर देती है.

ये भी पढ़े: IRCTC: अब जनरल टिकट बुकिंग के लिए नहीं लगना होगा लंबी लाइन में,UTS एप से चुटकियों में होगी बुक

• लखनऊ मेल

यह ट्रेन हर रोज चलाई जाती है. जो नई दिल्ली से रात 10:00 बजे रवाना होती है. हालांकि, इसके काफी सारे स्टॉपेज हैं. लेकिन यह सुविधाजनक और आरामदायक ट्रेनों में एक अच्छा विकल्प है.

• लखनऊ तेजस मेल

यह ट्रेन देश की पहली पावरट्रेन वाली ट्रेन है. जिसका परिचालन आईआरसीटीसी की ओर से किया जाता है. जो हर रोज दोपहर 3:40 पर नई दिल्ली से रवाना होती है और रात 10:05 पर लखनऊ पहुंच जाती है. लेकिन इसका परिचालन मंगलवार को नहीं किया जाता है.

NDLS लखनऊ एसी सुपर फास्ट

यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 11:25 बजे रवाना होती है. जो सुबह 7:25 बजे लखनऊ अपने निर्धारित समय पर पहुंच जाती है. हालांकि, इस ट्रेन को सप्ताह में हर रोज चलाया जाता है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

बीबी को गिफ्ट करनी है कार,तो जल्दी बुक करें इंडिया की नंबर-1 Electric Car,सिर्फ इतने रुपए में

0

अब मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बिच टाटा मोटर्स (Tata motors) ने मार्केट में अपनी नई अपडेट टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को उतारा है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस कार के नए मॉडल के कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं किया गया है. उम्मीद लगाया जा रहा है कि, आने वाले 14 सितंबर को इस कार की कीमत का खुलासा कंपनी कर सकती है. अगर आप अपनी बीवी को कार गिफ्ट करने का प्लानिंग कर रहे हैं या फिर अपने लिए खरीदना चाहते हैं.. तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. आइए जानते है कितने रुपए में और कैसे बुक कर सकते हैं?

21 हजार रुपए की टोकन मनी से करें बुक

कंपनी की ओर से इसकी प्री-बुकिंग ऑथराइज्ड लीडरशिप पर शुरू कर दी गई है. अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 21,000 रुपए की टोकन मनी देनी होगी. वहीं कंपनी इस कार को 3 ड्रीम्स में सेल करेगी. जिन्हें क्रिएटिव एंपावर्ड और फीयरलेस नाम दिया गया है. इसके अलावा यह कार 2023 टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट रेंज पर 2 वेरिएंट आधारित होगी. जो लॉन्ग रेंज और मीडियम रेंज वेरिएंट में आएगी.

ये भी पढ़े: ₹6 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं Yamaha Aerox 155, जानें फीचर्स और पावरट्रेन

क्या कुछ हुआ बदलाव टाटा नेक्सॉन में?

अगर इसके एक्सटीरियर बात करें तो, फ्रंट में यानी सामने के लुक में काफी बदलाव किया गया है. जिससे फेसलिफ्ट मॉडल को एक काफी फ्रेस लोक में तैयार किया गया है. इस नई नेक्सॉन की डिजाइन काफी हद तक curvv एमपीवी मिल रही हैं. जो आने वाले कुछ समय में भारतीय मार्केट में देखी जा सकती है. इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट नए डिजाइन से लैस Aलॉय व्हील और एक सेट ऑफ फ्रंट ग्रिल के अलावा ब्रांड न्यू फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है.

इन खूबियों से है लैस

कंपनी ने अपने लेटेस्ट फैसिलिटी इलेक्ट्रिक में सनरूफ, 9 स्पीकर ऑडियो, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो होल्ड फंक्शन और EPF,ESC जैसे कई फीचर्स दिया हुआ है. जिसका मार्केट में उपलब्ध Mahindra XUV 400 जैसी अन्य कई कारों से मुकाबला होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Smartphone Charging tips: स्मार्टफोन चार्जिंग लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल, कभी नहीं खराब होगी बैटरी

0

Smartphone Charging tips: स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाने से पहले लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं. तो लाजमी है. क्योंकि जब तक मन में सवाल नहीं उठेगा तब तक लोगों को सच नहीं पता चलेगा. दरअसल, आज के समय में लोग फोन की बैटरी और चार्जिंग को लेकर काफी कंफ्यूजन में बने रहते हैं. इसी दौरान लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका परिणाम उन्हें उनके मोबाइल फोन की बैटरी खराब होने से पता चलता है. इसीलिए जब भी मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाया जाए तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. अगर आपको भी नहीं पता है तो नीचे दिए गए कुछ सुझाव को फॉलो करें और अपने मोबाइल फोन की बैटरी को सुरक्षित रखें.

Smartphone Charging tips (google)

रात भर चार्ज पर न छोड़े फोन

आज के समय में लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते-करते सो जाते हैं. लेकिन इस दौरान मोबाइल फोन को चार्जिंग में भी लगा देते हैं. जो आज के समय में मोबाइल फोन की बैटरी खराब होने का सबसे बड़ा कारण बन गया है. इसीलिए कोशिश करें कि मोबाइल फोन को रात में चार्ज पर ना लगे और जब मोबाइल फोन 10 से 15% तक आए तभी उसको दोबारा चार्जिंग में लगाई अन्यथा ऑफर चार्जिंग की वजह से बैटरी पर प्रेशर पड़ता है और फोन ब्लास्ट हो जाता है.

ये भी पढ़े: Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी,अब इस तरह से इंस्टॉल कर सकते हैं One UI 6 

चार्जिंग की आदत में बदलाव

सबसे जरूरी बात अगर आपकी बैटरी डिस्चार्ज हो रही है. तो आप उसे खत्म होने का इंतजार ना करें बल्कि आप अपने मोबाइल फोन की बैटरी 10 से 15% बची रहे तभी चार्ज लगा दें. इसके अलावा मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए हमेशा कंपनी के यानी असली चार्जर का ही उपयोग करें. क्योंकि डुप्लीकेट चार्जर से मोबाइल फोन चार्ज करने पर बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

फोन हीटिंग और बैकअप ऐप्स को करें बंद

फोन को हमेशा इस्तेमाल करने पर अधिक गर्म हो जाता है. तो ऐसी स्थिति में आपको अपने मोबाइल फोन के तापमान को कम करने के लिए उसके डेटा को तुरंत ऑफ कर देना चाहिए. क्योंकि बेफिजूल का डेटा ऑन रखना बैटरी के साथ-साथ फोन की लाइफ पर भी प्रभाव डालता है. इसके अलावा फोन पर फालतू एप्स को ओपन ना रखें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

G20 summit: भारत ने यू नहीं खर्च किए 4254 करोड़, देखें तोहफा में क्या-क्या मिला फायदा

0

G20 summit: भारत में आयोजित G20 समिट अब खत्म हो चुका है. जिसमें दुनिया भर के 20 ताकतवर देश शामिल हुए, अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, जापान देश के बड़े-बड़े नेता शामिल हुए थे. जिनका भव्य स्वागत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और इस आयोजन पर भारत में करोड़ों रुपए भी खर्च किए हैं. तो आइए जानते हैं क्या कुछ भारत को इस बैठक से मिला है?

G20 समिट में भारत को मिला ये तोहफा

रिपोर्ट की माने तो, जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) में 4254.75 करोड रुपए खर्च किए गए. इन खर्च को 12 श्रेणियां में डिवाइड किया गया था. जिसमें स्ट्रीट साइनेज, सुरक्षा, फुटपाथ, लाइटिंग और सड़कों आदि पर खर्च किया गया है. खैर ये तो बात खर्च की है, लेकिन बैठक के बाद भारत को ग्लोबल लीडर के तौर पर देखा जाने लगा है. दुनिया भर के इस ताकत को आज लोग देख रहे हैं. भारत की साथ दुनिया भर में बढ़ने लगी है, ऐसे वक्त में g20 का आयोजन भी हो रहा है. जब भारत के इकोनामिक तेजी से दौड़ लगा रहे हैं. भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर लगातार बढ़ रहा है.

ये भी पढ़े: G20: एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी सदस्यता पर कहीं ऐसी बात,चीन को लग जाएगी मिर्ची 

अमेरिका से भारत को मिला ?

G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत की धरती पर पहुंचते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया और प्रधानमंत्री मोदी ने उनका जोरदार भारत की धरती पर स्वागत किया. आज के समय में अमेरिका और भारत के बीच आर्थिक संबंध लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इस शिखर सम्मेलन में भी इतना ही नहीं चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते ट्रेड बार या फिर कोल्ड वॉर का फायदा भी भारत को लगातार मिल रहा है. चीन और अमेरिका के बीच बढ़ती दूरी से अवैध की कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा विकल्प बनता जा रहा है. दरअसल, g20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत के 1 दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रिन्यूएबल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड को लेकर समिति बनी और तय किया गया कि दोनों देश मिलकर 1 अरब डॉलर का निवेश भी करेंगे.

ब्रिटेन से मिलेगा भारत को..

ब्रिटिश प्रधानमंत्री विश्व सोना भारत के इस दी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करते हुए दोनों देशों के बीच ट्रेड एग्रीमेंट, कोरोना वैक्सीन रिसर्च, अनाज समझौता और MSCA फाइटर जेट इंजन को लेकर बातचीत की गई है. वहीं सोलर एनर्जी, क्लीन एनर्जी यूपीआई और ग्रीन हाइड्रोजन पर भी चर्चा किया गया है.

आपकेलिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें