Home Blog Page 127

Trolley Bag पर जम गई है गंदगी, तो बिना ड्राई क्लीन का ऐसे करें साफ, देखें

0

Trolley Bag Cleaning tips: आज लोग किसी भी सफर के लिए ट्रॉली बैग (Trolly Bag) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सफर पूरा होने के बाद इसे घर पर रख देते हैं. जिसकी वजह से इस पर काफी धूल मिट्टी जम जाता है और दोबारा से इसे कहीं ले जाने में बड़ी शर्मिंदगी महसूस होती है.

Trolley Bags

यहां तक की कई बार लोगों के मार्केट के नजदीक ट्रॉली बैग (Trolley Bag) क्लीनिंग सर्विस भी नहीं होती है. जिसकी वजह से उन्हें वैसा ही ट्रॉली बैग लेकर सफर करना पड़ जाता है. अगर आपका भी ट्रॉली बैग गंदगी से ढका हुआ है तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिसकी मदद से चुटकियों में इस गंदगी को दूर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: टॉयलेट की फर्श पर जमे जिद्दी दाग मिनटों में हो जायेंगे छूमंतर, बस सफाई में शामिल कर लें ये 2 चीजें

विनेगर का करें इस्तेमाल

मार्केट में मौजूद विनेगर को आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं और इसे हल्के पानी में मिलाकर बैग (Trolley Bag) के चारों तरफ लगाकर उसे खुली हवा में करीब 1 घंटे के लिए वैसा ही छोड़ दें. अब आप उसे किसी कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें इसके बाद देखेंगे की गंदगी वहां से हट जाएगी और वहां से निकलने वाली गंध ही दूर हो जाएगी.

फंगस का जरूर करें इस्तेमाल

आप अपनी ट्रॉली बैग (Trolley Bag) की सफाई करते समय उसमें नेप्थलीन की गोलियां जरूर डालें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ट्रॉली बैग में बैठने वाले फंगस से आपको खतरा नहीं होगा और आपके ट्रॉली बैग से कभी भी गंध नहीं निकलेगी.

वॉशिंग पाउडर और बेकिंग सोडा

ट्रॉली बैग (Trolley Bag) पर जमीन जिद्दी दाग और मिट्टी के कट्ठे को हटाने के लिए आप वाशिंग पाउडर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी एक बर्तन में दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसे हल्का पानी डालकर गोल बना ली इसके बाद उसे बाग के चारों तरफ लगाकर करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर उसे हल्के कपड़े से साफ कर दें. ठीक इसी तरह आप वॉशिंग पाउडर से भी ट्रॉली बैग को साफ कर सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Weather Update: दिल्ली में पड़ी बारिश की बौछार,जानें देश के मौसम का हाल 

0

Weather Update: देश के कई राज्यों में आज जहां भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग में जताई है वहीं जम्मू कश्मीर और हिमाचल में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी आज होगी. दिल्ली एनसीआर में भी आज प्रदूषण कम होगा. आइए आपको देश के मौसम का हाल विस्तार से बताते हैं.

दिल्ली में बारिश से हुई सुबह की शुरुआत

दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत हल्की बारिश हुई है इसके बाद माना जा रहा है दिल्ली में लाइव प्रदूषण थोड़ा काम होगा कल भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और संभावना है कि हल्की बूंदाबांदी भी हो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है. दिल्ली में कल AQI 437 था.

इन राज्यों में बारिश होगी आज 

तमिलनाडु और केरल में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. तेलंगाना आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बारिश आज हो सकती है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का हुआ कार एक्सीडेंट, 5 लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड का रहेगा ये हाल

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. प्रदेश में ठंड ने अब पूरी तरह दस्तक दे दी है. उत्तराखंड में आज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

रात में सोते समय इस दिशा में रखते हैं सिर तो हो जाएं सावधान वरना मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर

Rules for Sleeping at Night: सोते समय अच्छी नींद के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन रात में सोते समय उत्तर दिशा में करके सोने से शरीर में कई तरह की समस्याएं बढ़ जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रात या दिन कभी भी सोते समय दक्षिण दिशा में पर नहीं रखना चाहिए. दक्षिण दिशा में पैर रखकर सोने से स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर बीमारियों से परेशान होना पड़ता है. आईए जानते हैं रात में सोते समय किन बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है और किस दिशा में सिर रखकर सोने से सेहत को फायदे होते हैं.

उत्तर दिशा में सिर‌ रखकर सोना नुकसानदेह

वैज्ञानिक कर्म के अनुसार पृथ्वी अक्षांश पर 23½ डिग्री उत्तर दिशा की तरफ झुकी हुई है. इसलिए उत्तर दिशा की तरफ सिर रखकर सोने से दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है. यदि आप पर रोजाना उत्तर दिशा में सिर रखकर सोते हैं तो सिर दर्द के साथ कोई तरह की मानसिक बीमारियों से परेशान हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: छत पर रखी टंकी में जम गई है काई, तो बिना नीचे उतारे ऐसे करें सफाई, आ जायेगी पहले जैसी चमक

इस दिशा में सिर रखकर सोना लाभप्रद

दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोने से व्यक्ति को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. हालांकि पश्चिम और पूर्व की तरफ भी सिर रखकर सोया जा सकता है. दक्षिण दिशा में पैर रखकर सोने से धन हानि, मृत्यु जैसी परेशानियां उत्पन्न होने लगते हैं.

उत्तर दिशा में सिर रखने का क्या है वैज्ञानिक कारण

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सौरमंडल की चुंबकीय तरंगे दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा में चलाते रहती हैं जब हम सिर उत्तर दिशा में रखकर सोते हैं तो कई तरह की तरंगे सिर से होते हुए पैर की तरफ निकल जाती है जिससे दिमाग का सारा भार पैरों की तरफ चला जाता है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

घर में रखी चांदी की ज्वेलरी पर जम गई है काली परत, तो सफाई के लिए आजमाएं ये देशी उपाय

0

Silver Cleaning: आज लोगों के घरों में चांदी के बर्तन पुराने गहने (ज्वेलरी) जैसे कुछ चीजें पड़ी हुई है. लेकिन उसको यूज में न लेने की वजह से उसपर काली परत जम गई है. तो इस दिवाली आप उन बर्तन और ज्वेलरी को इस्तेमाल कर सकते हैं. रही बात सफाई की तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप उसे कुछ ही मिनटों में पुरानी जैसी चमक दे सकते हैं.

वॉशिंग पॉडर का करें इस्तेमाल

चांदी के बर्तन और ज्वेलरी की सफाई के लिए आप वाशिंग पाउडर को इस्तेमाल में ले सकते हैं. उसके लिए आप गर्म पानी करने और उसमें वाशिंग पाउडर मिलाकर कुछ समय के लिए भीगा दें और कुछ समय के लिए उसे वैसे ही छोड़ दें इसके बाद उसे ब्रश से रगड़ कर पानी से साफ कर ले अब आप देखेंगे की चांदी के ऊपर जमी परत दूर हो जायेगी.

सिरका का करें इस्तेमाल

चांदी के बर्तन और ज्वेलरी की सफाई के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बर्तन में विनेगर यानी सिरका मिला ले और उसमें कुछ घंटे के लिए चांदी के बर्तन और ज्वेलरी को भोगों दें. इसके बाद उसे निकालकर पानी से साफ कर लें.

ये भी पढ़ें: टॉयलेट की फर्श पर जमे जिद्दी दाग मिनटों में हो जायेंगे छूमंतर, बस सफाई में शामिल कर लें ये 2 चीजें

केचअप से भी कर सकते हैं साफ

चांदी के बर्तन और ज्वेलरी की सफाई के लिए आप केचअप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक बर्तन में किचन को लेना होगा और चांदी के बर्तन या ज्वेलरी पर करीब 15 मिनट तक एक मुलायम कपड़े से हल्के हाथ रगड़ना होगा. अब कुछ समय बाद उसे पानी से धो दें. जिसके बाद देखेंगे कि आपका बर्तन और ज्वेलरी पुराने जैसी चमक में वापस आ जाएगा.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 NZ vs SL: सेमीफाइनल से पहले ट्रेंट बोल्ट ने भारत को दी चुनौती, मैच जीतने के बाद भरी हुंकार

0

World Cup 2023 NZ vs SL: भारत की मेजबानी में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही सेमीफाइनल के लिए अपनी राह को और भी मजबूत कर लिया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. साथ ही न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस मुकाबले में शानदार तीन विकेट अपने नाम किया.

बोल्ट ने क्या कहा

बोल्ड ने इस मुकाबले में भारी योगदान दिया जिसके कारण ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वही प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद बोल्ड ने सेमीफाइनल को लेकर बड़ी हुंकार भर दी. बोल्ट ने कहा “नई गेंद में सफलता पाकर अच्छा लगा. हमारे लिए यह मैच जीतना जरूरी है, परिणाम मिलने पर खुशी होगी यह एक चुनौतीपूर्ण प्रारूप है, गेंदबाजी की शुरुआत करना दुनिया का चुनौतीपूर्ण हिस्सा है. मुझे ऐसा लगता है जैसे मैंने खेल के कुछ हिस्से में अपने अनुभव का उपयोग किया है.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023 RSA vs AFG: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

भारत को लेकर क्या बोले

वहीं सेमीफाइनल में भारतीय टीम से भिड़त को लेकर बोल्ट ने कहा “भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा सबसे बड़ी चुनौती होती है, जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान बदलती रहती हैं. वे अद्भुत क्रिकेट खेल रहे हैं. आने वाला समय बताएगा कि सेमीफाइनल में भारत से खेलना कैसा होने वाला है. मुझे यकीन है कि यह एक रोमांचक मुकाबला होगा.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 NZ vs SL: जीत के बाद क्या बोले केन विलियमसन, सेमीफाइनल को लेकर कही बड़ी बात

0

World Cup 2023 NZ vs SL: भारत की मेजबानी में आज न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच बेहद खास मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले को न्यूज़ीलैंड ने शानदार तरीके से अपने नाम किया. इस मुकाबले के बाद न्यूज़ीलैंड ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया. जीत के बाद कप्तान केन विलियमसन काफी खुश दिखे.

जीत के बाद क्या बोले केन विलियमसन

केन ने जीत के बाद कहा “वास्तव में अच्छा प्रदर्शन, बीच के ओवरों में शुरुआती विकेट और स्पिन एक चुनौती थी. पिच वास्तव में बाद में धीमी हो गई. लोगों ने बाद में पीछा करके कुछ अच्छे इरादे दिखाए और कुल मिलाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हमने सोचा था कि बाद में कुछ मौसम होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. ऐसी बातें पढ़ना मुश्किल है. खुशी है कि हम विकेट लेने में सफल रहे, परेरा जैसे लोग खेल को आपसे दूर ले जा सकते हैं.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023 RSA vs AFG: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

सेमिफाइनल को लेकर क्या कहा

वहीं आगे उन्होंने कहा “हमारे 5वें और 6वें स्पिनरों को खेल में लाना हमेशा अच्छा रहा, कुल मिलाकर यह एक शानदार प्रयास है. कुछ टीमें समान अंक पर समाप्त हो सकती हैं, यह नियंत्रण के बारे में है. उम्मीद है कि हमें कुछ दिनों की छुट्टी मिल सकती है, हम इधर- उधर घूमते रहेंगे, वास्तव में निश्चित नहीं है कि हम क्या करेंगे. उम्मीद है कि अगर चीजें हमारे मुताबिक रहीं तो सेमी में शामिल होना बहुत अच्छा रहेगा. चुनौती का इंतज़ार रहेगा.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

World Cup 2023 NZ vs SL: हार के बाद खुद से नाराज़ दिखें मेंडिस, टीम को लेकर कही बड़ी बात

0

World Cup 2023 NZ vs SL: भारत की मेजबानी में विश्वकप का महा मुकाबला खेला जा रहा है. आज का मुकाबला श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया. न्यूज़ीलैंड ने इस मुकाबले में काफी बड़ी जीत हासिल की और लगभग सेमीफाइनल में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया. वहीं न्यूजीलैंड से मिली बड़ी हार के बाद श्रीलंका के कप्तान मेंडिस काफी ज्यादा निराश दिखें. वही टीम को लेकर भी मेंडिस ने बड़ी बात कह दी.

मेंडिस ने क्या कहा

मैच को लेकर मेंडिस ने खुद की गलतियों को गिनाते हुए कहा “हमने पहले 10 ओवरों में 4 विकेट खो दिए और यही हमें परेशानी में डाल गया. इस पिच पर हम आसानी से 300 रन बना सकते थे. मदुशंका ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन विकेट लेना कठिन था क्योंकि हम छोटे स्कोर का बचाव कर रहे थे. कप्तानी का भरपूर आनंद लिया, अपने प्रदर्शन से निराश हूं लेकिन कुल मिलाकर यह आनंददायक रहा. खिलाड़ियों को आगे बढ़कर प्रदर्शन करते देखकर बहुत खुशी हुई.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023 RSA vs AFG: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका का प्रदर्शन रहा खराब

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. हालाकि श्रीलंका के कुशल परेरा ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 51 रन बनाए थे. लेकिन उनके बाद किसी भी बल्लेबाज़ ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया. थीक्षाना ने इस मुकाबले में 9वे नंबर पर उतर कर 91 गेंदें खेली और 38 रन बना कर वह नाबाद रहे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

छत पर रखी टंकी में जम गई है काई, तो बिना नीचे उतारे ऐसे करें सफाई, आ जायेगी पहले जैसी चमक

Water Tank Cleaning Tips: छत के ऊपर रखी पानी की टंकी में कुछ समय बाद काई जम जाती है. जिसकी वजह से नहाते समय या उस टंकी के पानी को किसी अन्य काम के लिए इस्तेमाल करते समय उसमें से बदबू या फिर काई बाहर निकलने लगती है और टंकी का पानी पूरी तरीके से खराब हो जाता है.

Water Tank

ऐसे में दिवाली नजदीक आ गई है और अगर आप अपने घर की सफाई के साथ-साथ टंकी की भी सफाई करना चाहते हैं तो आज हमको कुछ ऐसे घरेलू नुक्से बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप कम खर्च में टंकी को चमका सकते हैं.

फिनाइल से साफ करें

टंकी पर जमी काई को हटाने के लिए आप फिनाइल का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले आपको उस टंकी से पूरा पानी बाहर निकाल देना होगा. इसके बाद अप फिनाइल और बाथरूम क्लीनर को मिलाकर उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें. 10 मिनट पूरे होने के बाद ब्रश लें और फिर उसे जोर से रगड़े. जो टंकी में मौजूद काई को पूरी तरह से निकाल देगा.

ये भी पढ़ें: टॉयलेट की फर्श पर जमे जिद्दी दाग मिनटों में हो जायेंगे छूमंतर, बस सफाई में शामिल कर लें ये 2 चीजें

हाइड्रोजन पेरोक्साइड से करें सफाई

दूसरा तरीका टंकी को बिना खाली किए इसमें 400-500 ml हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिला सकते है और आधे घंटे के लिए उसे उसी अवस्था में छोड़ दें. ध्यान रहे की आप और आपके पूरे परिवार इस दौरान पानी का बिल्कुल भी यूज न करें. अगर आप ऐसा करते है तो कुछ समय बाद टंकी और नल में मौजूद काई पूरी तरीके से साफ हो जाएगी.

ब्लीचिंग पाउडर से साफ करें

तीसरा आसान तरीका आप एक लीटर पानी में ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है. क्योंकि ब्लीचिंग पाउडर में क्लोरीन पाया जाता है जो पानी में पनपने वाले बैक्टीरिया वायरस को जड़ से खत्म कर देता है. इसे पानी में डालकर 15 मिनट के डालकर छोड़ दें. उसके बाद आप इसे यूज कर सकते है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

धनतेरस पर पत्नी को गिफ्ट करें कम गैस खर्च वाले ये Gas Stove, 80% की मिल रही छूट,देखें डिटेल

0

Gas Stove 2 Burne Discount: अमेजॉन पर चल रहे फेस्टिवल सेल अब केवल दो ही दिन में खत्म होने वाले हैं. ऐसे में इस सेल का लाभ उठाते हुए तगड़े डिस्काउंट के साथ इस धनतेरस के अवसर पर आप अपने घर 2 Burner वाले गैस स्टोव ला सकते हैं. जिसमें Pigeon और Lifelong जैसे बड़े ब्रांड 2 बर्नर वाले गैस स्टोव (2 Burner Gas Stove) को तगड़े डिस्काउंट के साथ EMI ऑप्शन में ऑफर का रहे है. आइए ऑफर देखते है.

Pigeon Aster 2 Burner Gas Stove पर 50%

Pigeon का यह 2 बर्नर गैस स्टोव 2 साल की वारंटी के साथ सुपीरियर क्वालिटी के साथ आता है. इसकी बॉडी को बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया गया है. जिसकी वजह से यह से देखने में और मजबूत लगता है. इसकी कीमत मार्केट में 2,999 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 50% डिस्काउंट के साथ 1,499 रुपए में या फिर 136 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते है.

ये भी पढ़ें: Amazon Sale में Godrej और Smasung ब्रांड के डबल डोर फ्रिज पर चल रहा तगड़ा डिस्काउंट, फटाफट कर लें बुक

Lifelong LLGS 912 पर 81%

Lifelong का यह 2 बर्नर गैस स्टोव और मिडिल फैमली के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इसे कंपनी ने एफीशियांसी बर्नर के साथ जोड़ा है. इसे कंपनी एक साल की वारंटी के साथ 7,500 रुपए है लेकिन ऑफर में आप 81% डिस्काउंट के साथ 1,399 रुपए में या फिर 127 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

सर्दियों में धूप की कमी को पूरा करेंगी ये चीजें, डाइट में ऐसे करें शामिल

Supplement of Sunlight: सूर्य का प्रकाश शरीर के लिए बेहद ही आवश्यक होता है. शरीर में विटामिन-D की पूर्ति के लिए सूर्य का प्रकाश बेहद ही जरूरी होता है. विटामिन-D से त्वचा के साथ-साथ हड्डियां भी मजबूत रहती हैं. सर्दी के दिनों में लंबे समय तक सूर्य की किरणें दिखाई नहीं देते हैं जिससे शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनके सेवन से शरीर में विटामिन-D की पूर्ति की जा सकती है.

Vitamin D

विटामिन-D की पूर्ति के लिए खाएं फैटी मछली

फैटी मछली के सेवन से शरीर में विटामिन डी की पूर्ति तेजी से होती है. फटी मछली में कैल्शियम के साथ-साथ प्रोटीन और ओमेगा 3 के तत्व पाए जाते हैं जिनके सेवन से शरीर में विटामिन-D की पूर्ति तेजी से होती है.

मशरूम से विटामिन-D की पूर्ति

शाकाहारी लोग मशरूम के सेवन से शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं. मशरूम से कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. धूप में सुखाया गया मशरूम विटामिन डी की पूर्ति के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

ये भी पढ़ें: दीपावली के एक दिन पहले निकाली जाती है यम की दीया, क्या हैं इसकी मान्यताएं, पढ़ें

विटामिन-D की पूर्ती के लिए खाएं अंडे

अंडे में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं लेकिन एंड के भीतर पाया जाने वाला पीला भाग विटामिन-D की पूर्ति के लिए बेहद फायदेमंद होता है. शरीर में विटामिन-D की पूर्ति के लिए अंडे के पीले भाग का सेवन करना चाहिए.

विटामिन-D के लिए इनका भी करें सेवन

शरीर में विटामिन-D की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में कई तरह के चीजों को शामिल किया जा सकता है. यदि आप भी विटामिन-D की कमी से परेशान है तो अपने डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं.

  • संतरा
  • केला
  • पता गोभी
  • गाय का दूध
  • मक्खन
  • ड्राई फ्रूट्स

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें