Site icon Bloggistan

Winter Special: सर्दियों में जरूर खाएं स्वाद और सेहत से भरपूर ये स्पेशल कचौड़ी,जानिए रेसिपी

ये कचौड़ी है टेस्सी

ये कचौड़ी है टेस्सी

Winter Special: सर्दियों में अगर गर्मागर्म कचौड़ी मिल जाएं तो क्या कहना.लेकिन सर्दियों में कई बार ऑयली खाना खाने की वजह से कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.लेकिन आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताएंगे जो स्वाद के साथ सेहत का खजाना है.अगर आपको कचौड़ी खाने का मन है तो आप मक्के की कचौड़ी खा सकते हैं. मक्का ग्लूटन फ्री आहार है जो जल्द से जल्द पच जाता है. मक्का फाइबर से भरपूर होता है जो पाचन तंत्र के लिए बहुत अच्छा होता है.तो चलिए बताते हैं इस कचौड़ी को आप आसानी से अपने घर में कैसे बना सकते हैं.

ये कचौड़ी है टेस्सी(Winter Special)
ये कचौड़ी है टेस्सी

मक्के की कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री

दो कटोरी मक्के का आटा

1 गिलास गर्म पानी

4 उबले आलू

स्वाद अनुसार हरी मिर्च

थोड़ी कटी हुई धनिया

1 टेबल स्पून अजवाइन

1 टेबल स्पून धनिया पाउडर

½ टेबल स्पून गरम मसाला

स्वादानुसार नमक

मक्के की कचौड़ी बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़ें: Skin Care: पिंपल्स से छुटकारा दिलाएंगे एलोवेरा जैल से बने ये खास फेस पैक, 7 दिनों में दिखेगा फर्क

Exit mobile version