Site icon Bloggistan

Winter Skin Care: अगर आप भी सर्दियों में सुंदर दिखना चाहते हैं तो इन तरीकों का करें इस्तेमाल

Winter Skin care

Winter Skin care

हर कोई सुंदर दिखना चाहता है लेकिन सर्दियों में हम सबका स्किन ड्राई होने के कारण चेहरे में परफेक्ट ग्लो नहीं आता है.खासकर औरतें सर्दियों के दिनों में अपने चेहरे को लेकर ज्यादा परेशान रहती हैं.ऐसे में ठंडी के दिनो मे चेहरे के लिए शहद अत्यधिक फायदेमंद है. शहद न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. त्वचा के लिए आप कई तरीकों से शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Winter Skin Care: शहद त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है.ये आपको त्वचा संबंधित कई समस्याओं से बचाने में मदद करता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होतेहैं. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये मुंहासों आदि से संक्रमण आदि से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. ये त्वचा को मुलायम और हाइड्रेट रखने में मदद करता है. त्वचा लिए आप कई किन तरीकों से कर सकते हैं. आप स्किनकेयर रूटीन में किन तरीकों से शहद को शामिल कर सकते हैं. आइए जानें.


शहद और घी


तीन बड़ी चम्मच शहद, एक बड़ी चम्मच घी और एक छोटी चम्मच हल्दी. तीनों को मिक्स कर अच्छी तरह से लेप बना लें. इसके मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 15-20 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे का मसाज करें. और ठंडी पानी से धो लें.


दूध और शहद


एक बाउल में 2 से 3 बड़े चम्मच दूध लें. इसमें शहद मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण से अपने चेहरे र गर्दन पर लगाएं. इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें. इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें.

दही और शहद


एक बाउल में एक चम्मच दही लें. इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

शहद और नींबू


एक बाउल में एक बड़ा चम्मच शहद लें. इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी चेहरे को धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये चेहरे पर ग्लो लाने का काम करेगा.

शहद, एलोवेरा और दालचीनी


एक बाउल में 2 बड़े चम्मच शहद लें. इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसमें थोड़ी पिसी हुई दालचीनी मिलाएं. इन सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


शहद, एलोवेरा और हल्दी


एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चुटकी हल्दी पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाएं. इन सारी चीजों को मिलाएं. चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : New Year Celebration: इन जगहों पर मनाएं न्यू ईयर, बन जाएगा यादगार

Exit mobile version