Site icon Bloggistan

White hair: मेहंदी से करें बालों को मिनटों में करें काला,बस मिलाएं ये तीन‌ चीजें, पढ़ें

White hair

White hair

White hair: बहुत सी महिलाओं को सफेद बाल की समस्या होती है और वह बालों को काला करने के नए-नए तरीके आजमाती रहती है.इन्ही में एक तरीका मेहंदी से बालों को‌ काला करने का भी है.

लेकिन‌ अक्सर मेहंदी (Mehndi) से बाल काले होने की जगह लाल हो जाते हैं, ऐसे में इसमें ये तीन चीजें मेहंदी के मिलाकर प्रयोग करने से बालों को नेचुरली काला किया जा सकता है, तो आइए जानते हैं इस बारे में –

काले बालों के लिए मेहंदी में आवश्यकता सामाग्री (White hair remedies)

मेहंदी=100 ग्राम गुड़हल के फूल का पाउडर=15 ग्राम

चुकंदर का पाउडर=15 ग्राम

जटामांसी पाउडर=15 ग्राम चाय की पत्ती=1 चम्मच

कॉफी पाउडर=1 चम्मच.

काले बालों के लिए मेहंदी पैक बनाने की

पहले आपको एक लोहे की कढ़ाही लें, जिसमें अब गुड़हल के फूल का पाउडर, जटामांसी पाउडर और चुकंदर का पाउडर मिक्स करके डाल दें.

फिर इस मिश्रण में मेहंदी डालें और इसका घोल तैयार करने के लिए चाय और कॉफी को पानी में उबाल लें, फिर उसके पानी को छान कर इस्तेमाल करें.अब इस मिश्रण को रात भर के लिए ढककर रख दें. सुबह इसे शैंपू किए हुए बालों में लागएं.

30 से 60 मिनट के लिए आपको बालों में इस होममेड मेहंदी हेयर पैक को लगा रहने दें.इसके बाद आपको बालों को केवल साधारण पानी से वॉश करना है. केवल साधारण पानी से वॉश करें.

ये भी पढ़ें:Synthetic milk: सफेद जहर तो नहीं पी रहे आप, इन आसान तरीकों से घर पर करें मिलावटी दूध की पहचान

Exit mobile version