Site icon Bloggistan

अत्यधिक मात्रा में मेकअप किट के इस्तेमाल से बिगड़ सकती है आपकी खुबसूरती, पढ़ें बचाव

Makeup Kit for Skin Health: मेकअप की सहायता से चेहरे को खूबसूरत बनाया जाता है. कई बार सस्ते और एक्सपायरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से चेहरे खराब होने लगते हैं. अत्यधिक मात्रा में ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी स्किन हेल्थ के लिए बेहद ही नुकसानदायक होते हैं. यदि आप भी खूबसूरत दिखने के लिए अक्सर मेकअप किट का इस्तेमाल करते हैं तो सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं मेकअप किट के इस्तेमाल से कैसे स्किन हेल्थ प्रभावित होता है.

स्कीन हेल्थ के लिए खतरनाक है मेकअप किट

ब्यूटी प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनियां कई तरह के हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल करती हैं जो स्किन हेल्थ के लिए बेहद ही खतरनाक होता है. यदि आप भी रोजाना ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी स्किन को लंबे समय के लिए डैमेज कर सकता है.

एक्सपायर मेकअप किट से चेहरा बदसूरत

खूबसूरत दिखने के चक्कर में कई बार लोग एक्सपायरी मेकअप किट का भी इस्तेमाल कर लेते हैं जिससे चेहरे पर कई तरह के पिंपल्स और घाव निकलने शुरू हो जाते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही खा लें ये चीजें, शरीर में कभी नहीं होगी खून की कमी, मिलेंगे और भी कई फायदे, पढ़ें

वाइटनिंग क्रीम का भूलकर भी ना करें इस्तेमाल

चेहरे को कम समय में चमकाने के लिए लोग व्हाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन व्हाइटनिंग क्रीम को तैयार करने में इस्तेमाल किया गया केमिकल स्किन हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक होता है. व्हाइटनिंग क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे की ग्लोइंग लंबे समय के लिए गायब भी हो सकती है.

चेहरे पर निखार लाती हैं ये चीजें

चेहरे पर निखार के लिए लोग कई तरह के महंगे मेकअप किट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन डाइट में कुछ खास तरह के चीजों के इस्तेमाल से चेहरे पर शानदार चमक लाया जा सकता है. टमाटर पपीता चुकंदर लौकी और आलू से अलग-अलग तैयार किया गया फेस मास्क स्किन हेल्थ के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version