Site icon Bloggistan

शादी या पार्टी में जाने से पहले हाथों पर ट्राई करें मेहंदी के ये नए डिजाइन, देखने वाले भी कहेंगे वाह!

Mehndi Design

Mehndi Design

Mehndi Design: शादी या पार्टी के मौके पर महिलाएं अपने हाथ में मेहंदी लगाती हैं. कुछ महिलाएं शौक से मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं. मेहंदी लगाने से पहले महिलाओं को डिजाइन पसंद करने में घंटों समय निकल जाते हैं. मेहंदी लगवाने में काफी लंबा समय लगता है और उसे साथ ही उसको रख रखाव में भी काफी ध्यान रखना होता है. समय के चक्कर में महिलाएं जल्दी-जल्दी और आसान मेहंदी के डिजाइन पसंद करती हैं. मेहंदी के कुछ आकर्षक डिजाइन जो बेहद ही कम समय में बनकर तैयार हो जाते हैं.

Mehndi Design

गोल टिक्की के डिजाइन

हाथों पर मेहंदी लगवाने के लिए आप कोई तरह के डिजाइन का प्रयोग कर सकती हैं. त्योहार और पार्टी के समय हाथों का डिजाइन थोड़ा अलग होना जरूरी हो जाता है. आप अपने हाथों पर गोल टिक्की वाली डिजाइन भी लगवा सकते हैं. इससे हाथ काफी आकर्षक दिखता है.

ये भी पढ़ें: पपीता के इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या को जड़ से मिलेगी मुक्ति, ऐसे करें सेवन

उंगलियों पर बनवाए रिंग

जिनके हाथों की अंगूलियां हेल्दी और लंबी हैं. वे अपने हाथों की उंगलियों पर रिंग वाली डिजाइन बनवा सकते हैं. इस डिजाइन से आपको अपने उंगलियों में रिंग पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

भरे हाथ मेहंदी/दूल्हन मेहंदी

यदि आप किसी खास तरह के त्योहार या शादी को लेकर मेहंदी लगवा रही है. तो आपको भरे हाथ मेहंदी लगवानी चाहिए. भरे हाथ मेहंदी में कोहनी के नीचे से पूरे हाथ में मेहंदी लगाई जाती है.

लंबे समय तक टिकेगी मेहंदी

मेहंदी लगवाने में काफी लंबा समय लगता है और इसको बचा कर रखने में भी काफी खास ध्यान रखना पड़ता है. यदि आप अपने हाथों पर मेहंदी लगवा कर उसे लंबे दिनों तक ठिकाना चाहती हैं तो आपको चीनी और पानी के गोल को हाथों पर लगे मेहंदी पर सूखने के बाद दो-तीन बार लगा देना चाहिए.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version