Site icon Bloggistan

Tricks:अब चुटकियों में निकालें तरबूज के सारे बीज,बस जान लें ये बेहद आसान तरीका

Tricks to remove Watermelon seeds

Tricks

Tricks: गर्मियों के मौसम में तो तरबूज खानें का अलग ही मज़ा होता है.यह ठंडा और रसीला फल, स्‍वाद में तो अच्‍छा होता ही है, सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. यह गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के साथ साथ हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है. लेकिन तरबूजे के बीज निकालने में अगर आपको भी आता है आलस आता है, तो जरूर पढ़ें ये बेहद आसान तरीका इससे आपको तरबूज खाने में आयेंगा भरपूर मज़ा आएगा और इसके बीज निकालने की भी टेंशन नहीं रहेगी –

ये भी पढ़ें: Eid recipe: ईद पर मेहमानों के लिए झटपट बनाएं शानदार किमामी सेवइयां, ट्राई करें ये आसान रेसिपी

तरबूज से बीज निकालने का बेहद आसान तरीका (Tricks)

सबसे पहले आप तरबूज को अच्‍छी तरह से धो लें और पोंछकर कटिंग बोर्ड पर रखें. अब इसे लंबाई में खड़ा करें और ऊपरी और निचला हिस्‍सा एक एक इंच की दूरी से काटकर हटा दें. ऐसा करने से ये आसानी से खड़ा हो पाएगा.

अब आप इसे बीच से आधा काट लें और लंबाई से इसका हरा हिस्‍सा चाकू की मदद से काटते जाएं. जब सारे हरे हिस्‍से हट जाएं तो आप तरबूज को ब्रेड के स्‍लाइस की तरह लंबाई में एक एक इंच की दूरी पर काटते जाएं.

आप देखेंगे कि तरबूत के गूदे में बीच का एक पैटर्न की तरह बीच चिपके हुए हैं और जब आप इन एक एक स्‍टाइस को हाथ से पकड़कर बीच से तोड़ेंगे तो बीज एक लाइन से चिपके हुए नज़र आएंगे.अब आप चाकू की मदद से इन बीज को ऊपर से लेकर नीचे तक स्‍क्रब कर हटा लें.

सारे बीज बड़ी ही आसानी से तरबूज से निकल जाएंगे.अब आप तरबूज को अपने हिसाब से छोटा बड़ा काट लें और खाने के लिए सर्व करें. एक भी बीज तरबूज में नज़र नहीं आएंगे. इस तरह आप आसानी से तरबूज के बीज को निकाल सकते हैं और इसे खा सकते हैं. यही नहीं, ऐसा कर आप इसका जूस, आइसक्रीम भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version