Nail Art For Teej: सभी महिलाओं को खूबसूरत दिखना बेहद पसंद होता है और ऐसे में वह अपने मेकअप पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं. फिर चाहे वह लिपस्टिक हो, बिंदी हो या फिर नेलपॉलिश हो.हर महिला इस समय ख़ास दिखना और खास तरह से सजना, संवरना चाहती है. इस व्रत और त्यौहार का यह एक खूबसूरत पहलू है. लहंगा, साड़ियां और फ्यूजन ड्रेसेस तक कई विकल्प ट्राय किये जाते हैं.
खूबसूरत परिधान से लेकर गहनों और मेकअप तक सभी महिलाएं कुछ अलग लुक में दिखना चाहती हैं.इस तीज आप भी कीजिये खुद को पैम्पर, खूबसूरत नेल आर्ट के साथ. यह आपको डिफरेंट लुक तो देगा ही, साथ ही कुछ अलग और क्रिएटिव करने की ख़ुशी भी देगा. नेल आर्ट आपकी मेहँदी के लुक को भी कम्प्लीट करेगा और आपकी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट भी करेगा. तो चलिए देखते हैं इस तीज पर अलग-अलग तरह के नेल आर्ट के डिजाइंस को –
तीज पर जरूर ट्राई करें ये खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइंस (Nail Art For Teej)
यूनीक पैटर्न्स के नेल डिजाइंस
आपने नेल आर्ट ज़रूर देखा होगा. एज़टेक पैटर्न से लेकर डॉट्स और ब्लॉक्स तक, ये सभी डिज़ाइन्स नेल आर्ट को फैशनेबल बनाते हैं.आप चाहे तो तीज पर ऐसे नेल आर्ट डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं.
सिंग्ल नेल डिजाइंस
नेल आर्ट में सिंग्ल नेल सबसे आम और क्लासी डिज़ाइन है. ध्यान रखें कि हाथ में से एक नाखून के टिप को अलग रंग या फिर ग्लिटर से हाइलाइट करें.इस तीज आप इस डिजाइंस को जरूर ट्राई कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें:Unique Nailart Design:नाखून को और खूबसूरत बना देंगे ये यूनीक नेल डिज़ाइन्स, देखें कमाल के कलेक्शन
न्यूड और सफेद नेल डिजाइंस
जिन लोगों को सिम्पल लुक पसंद है, उनके लिए इस तरह का नेल आर्ट पर्फेक्ट है. क्लीयर नेल पॉलिश के लिए वाइट या फिर न्यूड रंग के साथ सिम्पल पैटर्न का उपयोग किया ज सकता है.तो इस बार तीज पर आप भी ऐसे नेल डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं.
फेस्टिवल नेल आर्ट की डिजाइंस
अगर आप नेल आर्ट की फैन हैं और अक्सर नए-नए पैटर्न आज़माती हैं, तो आपको हॉलीडे स्पेशल डिज़ाइन्स भी ज़रूर ट्राई करने चाहिए. इसमें आप क्रिसमस ट्री, स्नोमैन, बर्फ, स्नोफॉल जैसे पैटर्न ट्राई कर सकती हैं.इस तीज पर आप भी इस तरह के नेल आर्ट डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें