Site icon Bloggistan

Recipes For Father’s Day: फादर्स डे को और भी स्पेशल बनाएगा ये स्वादिष्ट मीठा व्यंजन, पढ़ें आसान रेसिपी

Father's day recipe

Father's day recipe

Recipes for Father’s Day:फादर्स डे एक ऐसा खास दिन जब हम अपने पापा के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते हैं.कोई भी खुशी का मौका होता है तो मीठा मुंह कराना अच्‍छा माना जाता है. ऐसे में फादर्स डे पर भी अपनों के साथ अपने पापा का भी मुंह मीठा जरूर कराएं. मगर ठहरिए इसके लिए आपको बाहर से मिठाई मंगाने की जरूरत नहीं है. बस थोड़ी सी मेहनत और थोड़ा सा समय खर्च करके आप बेहतरीन, टेस्‍टी पीच पाउंड पाव केक घर पर भी बना सकते हैं.तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी –

आवश्यक सामग्री (Recipes For Father’s Day)

1 कप, डेलमोंट पीच हाफ, बारीक कटी हुई
1 कप, मक्खन, कमरे के तापमान पर
1 एवं 1/4 कप कैस्टर शुगर
225 ग्राम, ऑल-पर्पज़ आटा
4 अंडे
एक बड़े नींबू का गूदा
1 एवं 1/4 चम्मच वैनिला एसेंस
2 चम्मच दूध
1/4 चम्मच नमक
1 चम्मच बेकिंग पॉवडर
1/4 चम्मच बेकिंग सोडा

ये भी पढ़ें :Black Grapes Smoothie: गर्मियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है काले अंगूर की स्मूदी, पढ़ें आसान रेसिपी

बनाने की विधि

सबसे पहले ओवन को 170 डिग्री सेंटिग्रेड पर गर्म कर लें.


अब एक बर्तन लेकर उसमें घी लगा लें और 9ऽ5 इंच तक आटा फैला दें

.
एक बर्तन में आटा, बेकिंग पाउडर, सोडा एवं नमक मिलाकर छान लें.


मक्खन और शक्कर को 40 से 50 मिनट तक फेंट लें, जब तक इसका रंग फींका न हो जाए और इसमें झाग न उठने लगें.


एक बार में एक अंडा मिलाएं और हर अंडा मिलाने के बाद अच्छी तरह फेंटें जब तक वह अच्छी तरह न मिल जाए. इसके बाद वैनिला एसेंस, नींबू का गूदा डालें और अच्छी तरह से मिला लें.

छने आटे के मिश्रण को टुकड़ों में डालें और तब तक मिलाते रहें जब तक यह अच्छी तरह न मिल जाए. दूध डालें और मिला लें.

कटी हुई पीच डालें और अच्छी तरह से लपेट दें. बैटर को लोफ टिन में रख लें और इसे ऊपर से एक समान कर दें.

लोफ को 50 मिनट या तब तक बेक करें, जब तक इसमें सुई डालने पर साफ सुथरी बाहर न निकल आए.

अब इसे कुछ देर तक ठंडा होने दें.फिर वायर रैक पर रख दें और पूरी तरह से ठंडा होने दें.

ब्रेकफास्ट या चाय के समय के लिए स्लाईस एवं सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version