Site icon Bloggistan

सर्दी के दिनों में फटे होठों से निजात दिलाएंगे ये देशी नुस्खे,थोड़ी ही देर में दिखेगा चमत्कारिक असर

Lips Care Tips in Winter

Lips Care Tips in Winter

Lips Care Tips in Winter: सर्दी के दिनों में वोट फटने के कारण कई बार खून भी निकलने लगते हैं. कई बार कुछ खाते समय भी होंठ फट जाते हैं जिससे दर्द का सामना करना पड़ता है. फटे होठों से राहत के लिए लोग मॉइश्चराइजर और तरह-तरह के क्रम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताएंगे जिसकी सहायता से आप फटे होठों से लंबे समय के लिए निजात पा लेंगे.

नारियल के तेल से होंठों का मसाज

सर्दी के दिनों में फटे होठों से निजात के लिए नारियल के तेल का मसाज किया जाता है. नारियल के तेल में पाया जाने वाला औषधीय गुण होठों के ड्राइनेस को दूर करता है. रोजाना दिन में दो से तीन बार नारियल के तेल लगाने से फटे होठों से राहत मिलती है.

नाभि में लगाएं सरसों का तेल

यदि आप फटी होठों से अक्सर परेशान रहते हैं तो आप अपने नाभि में रोजाना नहाने के बाद केवल दो बूंद सरसों का तेल लगा सकते हैं. नाभि सरसों के तेल को अवशोषित कर होठों को राहत पहुंचता है.

शहद भी दिलाएगा फटे होठों से राहत

दरअसल होठ फटने की समस्या शरीर में कई तरह के विटामिन की कमी के कारण होता है. शहद के सेवन से शरीर में कई तरह के विटामिन की पूर्ति होती है. फटे होठों से जल राहत के लिए शहर को होठों पर भी लगाया जाता है.

दूध की मलाई भी फटे होठों के लिए कारगर

दूध के मलाई में पाए जाने वाला विटामिन और आयरन फटे होठों से निजात दिलाने में कारगर होते हैं. रोजाना दूध की मलाई को होठों पर स्थित लगाने से होंठों की ड्राइनेस दूर होती है और होठ मुलायम होते हैं.

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

ये भी पढ़ें: जवानी में ही बालों की सफेदी से हैं परेशान तो अपनाएं ये देशी उपाय, जल्द मिलेगा छुटकारा

Exit mobile version