Bangles Ideas For Sawan:सावन का महीना शुरू हो गया है. इस महीने में हरे रंग का काफी महत्व होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी महीने में हरियाली तीज आती है जिनमें हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनी जाती है. सुहागिन महिलाओं के लिए ये दिन बेहद खास होता है. इस दिन वो सोलह सिंगार करती हैं और अच्छे से तैयार होकर इस दिन को सेलिब्रेट करती हैं.
सावन में आपके हाथों को खूबसूरत बनाएंगी ये बेहतरीन चूड़ियों की डिजाइंस (Bangles Ideas For sawan)
स्टोन वर्क की चूड़ियां
चूड़ियां कई तरह की होती हैं लाख की चूड़ियां, कांच और मेटल से भी चूड़ियां बनाई जाती हैं.जिसे हर एक महिला अपने हिसाब से स्टाइल करती हैं. इस बार आप स्टोन वर्क की चूड़ियों को ट्राई करें. इसमें छोटे-छोटे डिजाइन बने हुए होते हैं जो काफी अच्छे लगते हैं.इस तरीके की डिजाइन वाली चूड़ियों को आप सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं.इसके साथ आपको कोई और चीज हाथ में पहनने की जरूरत नहीं है.
थ्रेड वर्क वाली चूड़ियां
अगर आपको हैवी वर्क वाली चूड़ियां पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप थ्रेड वर्क वाली चूड़ियों को स्टाइल कर सकती हैं. इस तरीके की चूड़ियां साड़ी के साथ काफी अच्छी लगती हैं. इसमें आप बीच में सिंपल चूड़ियां (सिंपल चूड़ी स्टाइल टिप्स) या फिर कड़ा भी डाल सकती हैं. वरना इस डिजाइन में मोटे कड़े आते हैं उन्हें भी स्टाइल कर सकती हैं.
वेलवेट चूड़ियां
सिंपल लुक हर लड़की को पसंद होता है. अगर आपको भी सिंपल चूड़ियों को स्टाइल करना पसंद है तो वेलवेट चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. इस तरीके की चूड़ियां सूट, साड़ी, लहंगा हर एक आउटफिट में अच्छी लगती हैं. अगर आपको इसमें कुछ एड करना है तो अपने आउटफिट से मैच करके कड़े या फिर चूड़ियां एड कर सकती हैं.इससे भी चूड़ियां काफी अच्छी लगती हैं. इन्हें आप सिंपल भी स्टाइल कर सकती हैं और हैवी करके भी पहन सकती हैं.
मोतियों वाली चूड़ियां
कई बार हम ऐसी चूड़ियों को सर्च करते हैं जिन्हें हम डेली वियर में भी स्टाइल कर सके. इसके लिए मोतियों वाली चूड़ी सबसे अच्छी होती है. इसे आप ऑफिस या फिर डेली वियर में स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह की चूड़ी डिजाइन (बैंग्लस डिजाइन आइडिया) साड़ी, सूट और इंडो वेस्टर्न आउटफिट पर काफी अच्छे लगते हैं.
ये भी पढ़ें:Fruit Cake Recipe:घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं बेहद लाजवाब फ्रूट केक, पढ़ें आसान रेसिपी