Site icon Bloggistan

Teeth whitening Tips : दांत के पीलेपन से हो गए हैं परेशान तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय, 2 मिनट में चमक उठेगा टीथ

Teeth whitening Tips

Teeth whitening Tips

Teeth whitening Tips : स्माइल हमारे चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है. लेकिन हमारे आसपास ऐसे कई लोग होते हैं जिनका दांत पीला होने के कारण खुलकर हंस भी नहीं पाते हैं. ऐसे में यदि आप भी इन्हीं समस्या से जूझ रहे हैं और झटपट में निजात पाना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसको फॉलो कर महज 2 मिनट में आप पीले दांत से छुटकारा पा सकते हैं.

Teeth whitening Tips

Teeth whitening Tips : नींबू और सोडा का करें इस्तेमाल

Food in 5 minutes के अनुसार, दांत को चांदी जैसा सफेद बनाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 टेबल टी स्पून बेकिंग सोडा लें और उसमें आधा नींबू का रस डाले. इसके बाद दोनों को मिक्स कर लें और 5 मिनट तक ढककर छोड़ दें. इसके बाद इसे अपने दातों पर लगाएं और करीब 2 मिनट बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें. आप देखेंगे की आपका दांतों में पहले से अधिक चमक होगी.

ये भी पढ़े: Mehndi Designs : अपनी हथेली पर लगाएं ये खूबसूरत मेंहदी के डिजाइंस, बढ़ जायेगी हाथों की सुंदरता

स्ट्रॉबेरी का करें इस्तेमाल

यदि आपके दांत अधिक पीले दिख रहे हैं तो आपको अपने दांत पर स्ट्रॉबेरी और नमक को साथ मिलाकर ब्रश करें. लगातार ऐसा करने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिलेगा. इसके अलावा आप नीम के दातुन से भी अपने दांत को चमकदार बना सकते हैं.

सरसो का तेल और नमक

अगर आपका दांत अधिक पीला नजर आ रहा है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये घरेलू नुस्खा आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले हाथ में नमक लें और उसमें सरसों तेल डालकर मिला लें और उसे दातों पर रगड़े. कुछ ही दिनों में बेहतर रिजल्ट मिलेगा.

Note : इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानाकारी पर आधारित है. इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version