Site icon Bloggistan

करवा चौथ उपवास खोलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल वरना पेट की बीमारियों से हो जाएंगे परेशान

Karwa Chauth 2023: आज देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. भोजन और पानी के बिना रखा जाने वाला यह उपवास बेहद ही कठिन होता है. लेकिन व्रत के अगले दिन उपवास खोलते समय महिलाएं कुछ गलतियां कर देती हैं जो बाद में पेट के लिए बेहद ही नुकसानदायक हो जाती हैं. आइए जानते हैं उपवास खोलते समय ध्यान रखी जाने वाली कुछ खास बातें जिनसे पेट संबंधित बीमारियों से राहत पाया जा सकता है.

उपवास के तुरंत बाद हैवी डाइट

लंबे समय तक खाली पेट रहने के बाद अत्यधिक मात्रा में किसी भी चीज का सेवन‌ नहीं करनी चाहिए. उपवास के तुरंत बाद अत्यधिक मात्रा में भोजन पेट के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है. उपवास के दौरान शरीर में हुई पोषक तत्वों की कमी को धीरे-धीरे पूरा किया जा सकता है.

उपवास खोलते पर चाय का सेवन

उपवास खोलते समय दूध से बने चाय का सेवन‌ नहीं करनी चाहिए. दरअसल चाय में निकोटिन के तत्व पाए जाते हैं जो उपवास के बाद पेट में अचानक से जाते ही नींद की समस्या से परेशान करने लगते हैं. उपवास के तुरंत बाद नींबू चाय का सेवन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: शराब पीने के बाद मौत का कारण बन सकती हैं ये गलतियां, पढ़ें बचाव

तैलीय खाद्य पदार्थों से पेट को नुकसान

करवा चौथ उपवास को खोलते समय तैलिय खाद्य पदार्थों का सेवन‌ नहीं करना चाहिए. खाली पेट के दौरान अचानक से तालियां खाद पदार्थों के सेवन से पेट में कब्ज और गैस जैसी समस्या होने लगती है. किसी भी व्रत के उपवास को खोलते समय तैलिय खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.

करवा चौथ व्रत के बाद खाएं ये चीजें

नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version