Site icon Bloggistan

Special Drink For Eid: ईद पर मेहमानों को सर्व करें खजूर वाली ये लाजवाब ड्रिंक्स, जानें आसान रेसिपी

Special Drink For Eid

Special Drink For Eid

Special Drink For Eid: लोग खजूर को रमज़ान में इफ्तार के वक्त खाते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो ईद पर मेहमानों को सर्व करने के लिए खजूर से कई तरह की ड्रिंक्स भी बना सकती हैं. क्योंकि खजूर से बनने वाली ड्रिंक्स न सिर्फ पीने में स्वादिष्ट होती हैं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं. इसमें कई ऐसे गुण छुपे होते हैं, जो हमारी हेल्थ के लिए कई मायनों में लाभकारी साबित हो सकते हैं. वैसे तो लोग ज्यादातर खजूर की सहायता से डेजर्ट बनाते हैं, पर आप इस बार ईद पर खजूर से बने इन ड्रिंक्स की रेसिपीज जरूर ट्राई करें यकीनन ये ड्रिंक्ससबको बहुत पसंद आएंगी. तो आइए जानते हैं खजूर से बनाने वाली आसान ड्रिंक्स की रेसिपीज के बारे में-

ये भी पढ़ें: Summer Fruits: गर्मी में इन फलों का करेंगे सेवन,तो नहीं होगी शरीर में पानी की कमी,डाइट में जरूर करें शामिल

आवश्यक सामग्री (Special Drink For Eid)

खजूर- 6

शहद- 1 चम्मच

दूध- 250 मिली

नारियल- 50 ग्राम.

बनाने का विधि

खजूर का मिल्क शेक बनाने के लिए सबसे पहले आप खजूर के बीज निकालकर साइड में रख दें.

आप इस खजूर को धो भी सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे ऐसे ही इस्तेमाल कर लें.

अब खजूर के छोटे-छोटे टुकड़े करके इसे एक ब्लेंडर में डाल दें.फिर इसमें शहद और दूध भी डाल दें और इसे अच्छी तरह से पीस लें.

बस आपका खजूर का मिल्क शेक तैयार है. आप इसे ठंडा-ठंडा नारियल डालकर अपने मेहमानों को सर्व कर सकती हैं.

Exit mobile version