Site icon Bloggistan

Skin care Tips: टमाटर का चेहरे पर करें ऐसे इस्तेमाल, हफ्ते भर में पाएंगे चमचमाती स्किन , जानें

Skin Care Tips

Tomato Use in Skin (Source-Google)

Skin care Tips: वैसे तो टमाटर एक सब्जी है, जिसका उपयोग सब्जियों में मसाले, जूस या सलाद बनाने में किया जाता है. लेकिन टमाटर विटामिन सी और विटामिन ई जैसे गुणों की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है.(Benefits Of Tomaton for Skin) इसे चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन चमकीली दिखती है. इसके अलावा टमाटर में लाइकोपीन नामक तत्व भी मौजूद होता है जो आपकी सारी स्किन समस्याओं को दूर भगाने में मददगार साबित होता है.

Tomato Use in Skin (Source-Google)

ऐसे में आज हम आपके लिए त्वचा पर टमाटर लगाने के तरीके लेकर आए हैं. जिसको लगाने से आपके चेहरे में निखार आएगा. और आप गोरी दिखेंगी.

ऐसे करें टमाटर का उपयोग

Skin care Tips: टमाटर से चेहरा साफ करें

सबसे पहले आप एक लाल टमाटर को काट लें. और चेहरे पर लगाएं, फिर आप इसको फेस पर हल्के हाथों से मलें. इससे आपकी स्किन गहराई से साफ होती है. जिससे आपके चेहरे में नेचुरल निखार आ जाता है और आप सुंदर दिखने लगती है. इसके साथ ही इससे एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाने में मदद मिलती है.

Skin care Tips: टैनिंग दूर करने में मददगार

अगर आपके चेहरे पर भी टैनिंग हो गई है तो आपके लिए टमाटर सबसे फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आप एक बाउल में एक टमाटर का रस निकाल लें. फिर आप इसमें 2 चुटकी हल्दी और आधा चम्मच चंदन पाउडर डालकर मिला लें. इसके बाद आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह से सुखाकर धो लें. इससे आपके फेस पर जल्द ही इसर दिखने लगता है. ऐसा अगर आप सप्ताह में 2 बार करती हैं तो आपका चेहरा और भी खूबसूरत दिखने लगेगा.

डेड स्किन को हटाए

अगर आप घर पर बने लेप से अपना डेड स्किन को हटाना चाहती है तो आपके लिए टमाटर का स्क्रब बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. टमाटर का स्क्रब (Tomato Scrub) को बनाने के लिए आप एक बाउल में टमाटर का रस और चीनी डालकर मिला लें. फिर आप इस स्क्रब को अपनी उंगलियों में लेकर चेहरे पर लगाएं. इसके बाद आप हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें. फिर आप इसको चेहरे पर करीब 2 से 3 मिनट तक लगाएं और पानी से चेहरा धो लें. इससे आपका चेहरा गुलाबी और खूबसूरत लगने लगेगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Bloggistan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : Relationship:लड़कों की ये 5 बातें लड़कियों को करती है इंप्रेस, पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे

Exit mobile version